यूपी के बरेली में स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान की शुरुआत के साथ ही रोक भी लग गई है। बिजली निगम के अधिकारी नए कनेक्शन पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की रोक कारण तकनीकी कार्यों का समय से पूरा न होना बता रहे हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक 12 सितंबर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी की ओर नए मीटर की डेटा फीडिंग में तकनीकी समस्या बताई गई।
जागरण संवाददाता, बरेली। बिजली स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान की शुरुआत के साथ ही रोक भी लग गई है। शहरी क्षेत्र में अब नए बिजली कनेक्शन पर सामान्य मीटर लगेंगे, जबकि पुराने कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के मीटरों में तकनीकी समस्या आने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बिजली निगम के अधिकारी नए कनेक्शन पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की रोक कारण तकनीकी कार्यों का समय से पूरा न होना बता रहे हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक 12 सितंबर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी की ओर नए मीटर की डेटा फीडिंग में तकनीकी समस्या बताई गई।
एजेंसी के प्रतिनिधियों की ओर से बताया गया कि बिजली निगम के झटपट पोर्टल और मीटर एजेंसी के संबंधित पोर्टल से जोड़ने (इंट्रीग्रेशन) की योजना का काम बीच में अटक गया है। इससे बिलिंग सिस्टम और नए कनेक्शन पर मीटर की फीडिंग समेत कई अन्य काम में तकनीकी समस्या का हवाला दिया।
इसके बाद हरुनगला, इज्जतनगर, सीबीगंज, सुभाषनगर क्षेत्र में नए बिजली कनेक्शन सामान्य मीटर पर शुरू कर दिए गए हैं। अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ट ने बताया कि झटपट पोर्टल पर इंट्रीग्रेशन का काम पूरा होते ही नए कनेक्शन पर प्रीपेड स्मार्ट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
किला क्षेत्र और सन सिटी में बिजली गुल
लाइन फॉल्ट और मरम्मत कार्य के चलते गुरुवार को किला क्षेत्र व सन सिटी उपकेंद्र से संचालित वीरसावरकरनगर, गायत्रीपुरी, मिथलापुरी आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में थिरिया निजामत खान क्षेत्र में दोपहर 12:45 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।