ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर खोलेगा भू-माफिया की कुंडली
जागरण संवाददाता, बरेली : ग्रामीण इलाकों में ग्राम समाज या अन्य सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे भू-
जागरण संवाददाता, बरेली : ग्रामीण इलाकों में ग्राम समाज या अन्य सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे भू-माफिया की कुंडली गांव का संपत्ति रजिस्टर खोलेगा। लेखपालों को हर गांव की जमीन का पूरा ब्योरा मय भू श्रेणी के इस सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर में दर्ज करना होगा। राजस्व परिषद के निर्देश पर बरेली मंडल के अपर आयुक्त रामसूरत पांडेय ने चारों जिलों के डीएम को 30 दिसंबर तक लेखपालों से हर गांव की जमीन का भौतिक सत्यापन कर गाटा संख्या के साथ संपत्ति का ब्योरा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि 31 दिसंबर को खुद मुख्य सचिव एंटी भू-माफिया टास्कफोर्स की समीक्षा करेंगे।
रजिस्टर के साथ ही डिजिटल डाटा भी होगा अपडेट
नई सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की घोषणा के साथ ही देहात क्षेत्र में सरकारी संपत्ति का ब्योरा जुटाने को सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर की व्यवस्था भी की, लेकिन निकाय चुनाव के चलते एक माह तक जिले में इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिलों से टॉप-10 भू-माफिया की सूची मांगे जाने पर तहसीलों से आनन-फानन कुछ प्रमुख संपत्तियों को चिह्नित कर नाम लखनऊ भेज दिए गए थे। जबकि कई गांवों में सरकारी जमीन दबंगों और माफिया के कब्जे में है। अपर आयुक्त ने पूरा ब्योरा रजिस्टर के साथ ही राजस्व परिषद के डिजिटल पोर्टल पर भी अपलोड करने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।