UP Govt 2022: मंत्रियों में पहले नंबर पर सुरेश कुमार खन्ना ने ली शपथ, नौंवी बार बने हैं शाहजहांपुर शहर सीट से विधायक
UP Yogi Adityanath Cabinet 2.0 जीएफ कालेज में छात्र जीवन से राजनीति शुरू करने वाले सुरेश कुमार खन्ना ने 1980 में लोकदल से पहला चुनाव लड़ा लेकिन सफलता न ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। शाहजहांपुर सदर सीट से रिकार्ड नौवीं बार विधायक बने सुरेश कुमार खन्ना योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री बनाए गए। सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्रियों के बाद शपथ लेने वाले पहले मंत्री बने। सुरेश कुमार खन्ना योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य के वित्त मंत्री थे।
एक ही दल, एक ही विधानसभा, एक ही नेता। लगातार नौंवी बार शाहजहांपुर शहर विधानसभा के मतदाताओं ने सुरेश कुमार खन्ना को अपना विधायक चुना। इस बार भी उनके सामने सपा के तनवीर खां प्रत्याशी थे। प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री, वित्त मंत्री, चिकित्सा शिक्षा जैसे अहम विभाग संभाले। अब देखना होगा कि योगी 2.0 में उन्हें कौन सा विभाग मिलता है।
छात्र जीवन से शुरू की राजनीति : लगातार नौंवी बार चुनाव जीतने के साथ ही सुरेश कुमार खन्ना ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के विश्व रिकार्ड की बराबरी भी कर ली है। जीएफ कालेज में छात्र जीवन से राजनीति शुरू करने वाले सुरेश कुमार खन्ना ने 1980 में लोकदल से पहला चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली। 1985 में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया, लेकिन इस बार भी चुनाव हार गए। 1989 में पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया। इस बार खन्ना चुनाव जीते। इसके बाद से अब तक वह लगातार नौंवी बार इसी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में दो बार तथा राम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार में राज्यमंत्री रहे। खन्ना 2017 में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए।
मंत्री की प्रोफाइल
नाम- सुरेश कुमार खन्ना, उम्र 68 वर्ष
-किस क्षेत्र से विधायक- शाहजहांपुर शहर
कितनी बार के विधायक : नौंवी बार
शिक्षा-एलएलबी
संपत्ति-1.8 करोड
-योगी के पहले कार्यकाल में मंत्री थे तो कौन सा विभाग था- वित्त मंत्रालय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।