Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में बंद हुई रोडवेज की आनलाइन बस बुकिग सेवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jan 2022 10:58 PM (IST)

    ट्राईमैक्स कंपनी ने बंद किया सर्वर ओरियन प्रो कंपनी से हुआ नया करार अंकित शुक्ला बरेली

    Hero Image
    प्रदेश में बंद हुई रोडवेज की आनलाइन बस बुकिग सेवा

    ट्राईमैक्स कंपनी ने बंद किया सर्वर, ओरियन प्रो कंपनी से हुआ नया करार

    अंकित शुक्ला, बरेली: रोडवेज की आनलाइन बस बुकिग सेवा प्रदेश में बंद हो चुकी है। अभी तक ट्राईमैक्स कंपनी के पोर्टल के जरिये बुकिंग होती थी। कंपनी से रोडवेज का अनुबंध कुछ माह पूर्व ही समाप्त हो चुका है। इसके बाद अब मुख्यालय स्तर पर एक नई कंपनी ओरियन प्रो से करार हुआ है। इसके द्वारा नई ईटीएम (इलेक्ट्रिक टिकटिंग मशीन) गाजियाबाद व लखनऊ में उपलब्ध कराई गई है। जबकि आनलाइन टिकट बुकिग के लिए कार्य प्रगति पर है। ट्राईमैक्स कंपनी ने शनिवार को आनलाइन रजिस्ट्रेशन साफ्टवेयर बंद कर दिया। इससे यात्रियों की परेशानी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार दोपहर से उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में आनलाइन बुकिग की वेबसाइट ठप हो गई। रविवार रात तक वेबसाइट शुरू नहीं हुई तो यात्रियों को एडवांस और तत्काल बुकिग के लिए बस अड्डों के चक्कर लगाने पड़े। दोपहर में आनलाइन सीट बुकिग वेबसाइट (परिवहनडाटकाम) पर नो बस सर्विस की नोटिस लगा दिया गया है। इससे प्रदेश भर में आनलाइन एडवांस और तत्काल में बसों में सीटों की बुकिग ठप हो गई। सर्वर ठप होने से बरेली से रोजाना बुकिग कराने वाले 600 और पूरे प्रदेश से बुकिग कराने वाले हजारों यात्रियों को दिक्कत हुई। बता दें कि यह समस्या छह माह में दूसरी बार हुई। रोडवेज सभी एसी बसों में आनलाइन बुकिग सुविधा देता है। ट्राईमैक्स के जिम्मे था यह काम

    - इलेक्ट्रानिक टिकटिग मशीन (ईटीएम) की खराबी को दूर करना

    - रोडवेज बसों की सेवाओं को आनलाइन बुकिग का ब्यौरा दर्ज करना

    - बसों में लगे व्हीकल ट्रैकिग सिस्टम (वीटीएस) की खराबी को दूर करना वर्जन

    वेबसाइट बंद होने की जानकारी मिली है। मुख्यालय को अवगत कराया गया है। ट्राईमैक्स कंपनी का अनुबंध समाप्त हो चुका है। आनलाइन सीटों की बुकिग शुरू नहीं हो सकी है। मुख्यालय स्तर पर नई कंपनी से अनुबंध हो गया है।

    - आरके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम

    comedy show banner
    comedy show banner