Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police : पुलिस की पंचायत से बढ़ा शोहदों का दुस्साहस, किसी का स्कूल छूटा तो कोई बैठा घर

    By Ashok Kumar AryaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 04:15 PM (IST)

    बहन ने घटना की जानकारी दी तो आनन-फानन में पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया। साथियों की मदद से वह आरोपित को लेकर बारादरी थाने पहुंचे। शिकायती पत्र पर आरोपित के विरुद्ध बारादरी पुलिस ने प्राथमिकी लिख ली। आरोपित पीड़ित के मोहल्ले का ही निवासी है।

    Hero Image
    UP Police : पुलिस की पंचायत से बढ़ा शोहदों का दुस्साहस, किसी का स्कूल छूटा तो कोई बैठा घर

    जागरण संवाददाता, बरेली : सीबीगंज में छात्रा को ट्रेन के सामने फेंकने जैसा दुस्साहस हुआ। पूरे प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए। बरेली पुलिस की किरकिरी हुई, बावजूद कोई सुधार नहीं है। हैरानी की बात यह है कि छेड़खानी व छात्राओं के साथ अश्लीलता जैसे मामलों में भी पुलिस पंचायत कराने में जुटी है जिससे शोहदों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजा यह है कि किसी छात्रा का स्कूल छूट गया तो किसी का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। मामले ने तूल पकड़ा तो जैसे-तैसे प्राथमिकी तो हुई लेकिन, पुलिस अब भी आरोपितों की पहुंच से दूर हैं।

    छात्रा का जीवन संकट में पड़ने पर प्राथमिकी

    सीबीगंज के रहने वाले युवक ने बताया कि आरोपित मुरली गोंडा के ऊमरी बेगमगंज के चरोढ़ा गांव का निवासी है। गांव के ही ठेकेदार शिव पूजन छह माह पूर्व आरोपित को मजदूरी के कार्य के लिए लाए थे। मुरली गांव में ही किराये के मकान में रहने लगा। कुछ दिनों बाद ही जब नाबालिग बेटी स्कूल के लिए जाती तो आरोपित छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करता।

    मामले में पुलिस से शिकायत की तो दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत करा दी गई। कुछ दिनों तक मामला शांत हो गया लेकिन, इसी बीच आरोपित ने इंस्टाग्राम आइडी पर बेटी की अश्लील फोटो डालकर प्रसारित कर दी जिससे परिवार सदमे में है। बेटी कोई गलत कदम उठा सकती है। छात्रा का जीवन संकट में पड़ने पर आरोपित मुरली व ठेकेदार शिवपूजन पर प्राथमिकी लिखी गई।

    छात्रा का कोचिंग के लिए निकलना हुआ मुश्किल

    प्रेमनगर की रहने वाली छात्रा ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे वह घर पर दरवाजे के पास खड़ी थी। इसी दौरान आरोपित अनस चौधरी अपने तीन-चार अज्ञात साथियों संग आ धमका और अश्लील टिप्पणियां की। भाई ने विरोध किया तो आरोपित मारपीट करने लगे।

    सिर पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। उनके साथ मां के साथ भी अभद्रता की। छात्रा ने बताया कि आरोपित अनस चौधरी हर वक्त घ्र के पास ही खड़ा रहता है जिससे कोचिंग के लिए निकलना मुश्किल हो गया है। जैसे ही कोचिंग के लिए निकलती हूं। आरोपित साथियों संग पीछा शुरू कर देता है। अनस व उसके अज्ञात साथियों पर प्राथमिकी तो लिख ली गई लेकिन, आरोपित फरार हैं।

    गांव जा रही लड़की की पिटाई

    तीसरा मामला बारादरी का है। कालीबाड़ी निवासी पवन कुमार ने बताया कि छोटी बहन पिंकी रोज की तरह गांव जा रही थी। इसी बीच आरोपित शिवा ने बहन का रास्ता रोक लिया। विरोध पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

    बहन ने घटना की जानकारी दी तो आनन-फानन में पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया। साथियों की मदद से वह आरोपित को लेकर बारादरी थाने पहुंचे। शिकायती पत्र पर आरोपित के विरुद्ध बारादरी पुलिस ने प्राथमिकी लिख ली। आरोपित पीड़ित के मोहल्ले का ही निवासी है।

    मुकदमे में समझौता ना करने पर जान से मारने का प्रयास

    सुभाषनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि आरोपित शिवम सक्सेना उर्फ शब्बू के विरुद्ध दुष्कर्म व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखाई थी। वर्तमान में आरोपित जमानत पर है। आरोप है कि 31 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े सात बजे आरोपित घर में घुस आया और समझौते का दबाव बनाने लगा।

    इन्कार पर जान से मारने का प्रयास किया। बच्चों को भी पीटा। शोर सुनने पर आस-पास के लोग आ गए तो आरोपित भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपित का महज शांतिभंग में चालान किया जिसके बाद असलहा लेकर आ धमका और कहा कि समझौता ना किया तो जान से मार देंगे।