UP News : टिंकू की मौत निकली खुदकुशी, निर्दोष बाप-बेटे को पुलिस ने छोड़ा- पत्नी बोली; उकसावे में आकर लिखा दिया था मुकदमा
UP News झूठी प्राथमिकी लिखाने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस ने विधिक अभिमत भी मांगा है। फतेहगंज पश्चिमी के मीरापुर गांव निवासी टिंकू की 30 जुलाई को सीने पर गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। पत्नी लक्ष्मी देवी की ओर से उन बाप-बेटे पर आरोप लगाया गया जिनकी ओर से टिंकू के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी लिखाई गई थी।

जागरण संवाददाता, बरेली : दुष्कर्म के आरोपित टिंकू की हत्या की कहानी खुदकुशी निकली। पत्नी लक्ष्मी ने पूरी कहानी स्वीकार कर ली। कहा कि लोगों के उकसावे में आकर बाप-बेटों पर हत्या की प्राथमिकी लिखा दी क्योंकि उन्हीं की ओर से पति पर प्राथमिकी लिखाई गई थी। जिसके चलते पति को जेल जाना पड़ा था।
पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया। साक्ष्यों के आधार पर निर्दोष बाप-बेटों को पुलिस ने छोड़ दिया और मुकदमे में एफआर लगा दी। बैलेस्टिक जांच के लिए तमंचे को विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। झूठी प्राथमिकी लिखाने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस ने विधिक अभिमत भी मांगा है।
फतेहगंज पश्चिमी के मीरापुर गांव निवासी टिंकू की 30 जुलाई को सीने पर गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। पत्नी लक्ष्मी देवी की ओर से उन बाप-बेटे पर आरोप लगाया गया जिनकी ओर से टिंकू के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी लिखाई गई थी। आरोपों पर पुलिस ने रात में ही दबिश दी, दोनों घर पर सोते मिले।
लिहाजा, प्रथमदृष्टया ही कहानी में झोल प्रतीत हुआ। अगले दिन पोस्टमार्टम में कहानी और साफ हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दाहिने हाथ से बायीं ओर मारी गई गोली ऊपर से नीचे की तरफ गई और पेट में फंस गई। आमतौर पर खुद से गोली मारे जाने के समय ही यह एंगल होता है। सामने से गोली मारे जाने पर वह आरपार हो जाती है। ब्लैकनिंग नहीं होती।
घर के ही सात साल के बच्चे से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इन्हीं सब बिंदुओं पर जब पुलिस ने टिंकू की पत्नी लक्ष्मी से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी कहानी स्वीकार कर ली। बताया कि खाना खाने के बाद पति ने झगड़ा शुरू कर दिया। इस बीच अचानक से गोली मार ली। लोगों के उकसावे पर पुलिस को हत्या की सूचना देकर प्राथमिकी लिखाई और तमंचा खेत में छिपा दिया।
फोंरेसिक टीम ने भी जताया था संदेह
फोरेंसिक टीम ने भी घटना पर संदेह जताया था। टीम के अनुसार, स्वजन ने दरवाजे पर बुलाकर गोली मारने की बात कही लेकिन वहां खून के कोई निशान नहीं थे। अंदर घर में बेड के पास खून के निशान थे। चूड़ी टूटी पड़ी थी। गोली लगने के बाद भी टिंकू के सीने पर हुए घाव को पूरी तरह से साफ कर दिया गया था। कपड़े भी बदले गए। इन बिंदुओं के बाद हत्या की कहानी पर उसी समय से संदेह हो गया था।
टिंकू की पत्नी लक्ष्मी ने पति द्वारा खुदकुशी किये जाने की बात स्वीकारी है। तमंचा भी बरामद कराया है। सभी साक्ष्यों के आधार पर निर्दोष बाप-बेटे का नाम मुकदमे से निकाल एफआर लगाई गई है। झूठी प्राथमिकी लिखाने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए विधिक अभिमत मांगा है।
- धनंजय पांडेय, इंस्पेक्टर, फतेहगंज पश्चिमी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।