Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : मौलाना तौकीर रजा का बयान- सरकार बस कर दे यह काम, 2024 के चुनाव में देंगे भाजपा का साथ

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 04:44 PM (IST)

    आइएमसी प्रमुख तौकीर रजा ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। कहा कि पूरी दुनिया फलिस्तीन के साथ है। हमें खुशी है कि हमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मौलाना तौकीर रजा का बयान- सरकार बस कर दे यह काम, 2024 के चुनाव में देंगे भाजपा का साथ

    जागरण संवाददाता, बरेली : इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा है कि केंद्र सरकार इजराइल से दूतावास समेटकर सभी ताल्लुकात खत्म कर दे तो आइएमसी 2024 के चुनाव में भाजपा का साथ देने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने फलिस्तीन के नागरिकों पर इजराइल द्वारा किए जा रहे हमले में मारे गए लोगों और घायलों के लिए शुक्रवार को होने वाली सामूहिक दुआ के कार्यक्रम को इस्लामिया मैदान से बदलकर नौ महला मस्जिद में करने की सहमति देने पर प्रशासन के फैसले पर ऐतराज किया। कहा कि इससे अमन पसंद हिंदू और अन्य मजहब के लोग दुआ में नहीं पहुंच सकेंगे।

    आइएमसी प्रमुख तौकीर रजा ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। कहा कि पूरी दुनिया फलिस्तीन के साथ है। हमें खुशी है कि हमारे मुल्क की भूमिका ठीक है। प्रधानमंत्री ने फलिस्तीनियों के दर्द को समझा है और दवाएं और जरूरी सामान भेजा है।

    बरेली मरकज में सामूहिक दुआ का कार्यक्रम इसीलिए रखा है कि यहां का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। हिंदू, ईसाई सभी धर्म के लोग इसमें शरीक होते लेकिन प्रशासन ने मस्जिद में कार्यक्रम की अनुमति दी है तो हर कोई नहीं आएगा। अब मस्जिद से हजारों लोग दुआ करेंगे। इस दुआ का असर होगा, क्योंकि सच्चे दिल से की गई दुआ कभी खाली नहीं जाती। उन्होंने महिलाओं से घरों में रहकर दुआ करने को कहा है।

    सऊदी दूतावास पर करेंगे प्रदर्शन

    मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि एक तरफ सऊदी अरब फलिस्तीन से दोस्ती की बात कहता है दूसरी तरफ अभी तक एक बार भी इजराइल की खुलकर मजम्मत नहीं की है। ऐसे में आइएमसी जल्द ही दिल्ली में सऊदी दूतावास पर विरोध प्रदर्शन करेगी।