UP News : मौलाना तौकीर रजा का बयान- सरकार बस कर दे यह काम, 2024 के चुनाव में देंगे भाजपा का साथ
आइएमसी प्रमुख तौकीर रजा ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। कहा कि पूरी दुनिया फलिस्तीन के साथ है। हमें खुशी है कि हमा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली : इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा है कि केंद्र सरकार इजराइल से दूतावास समेटकर सभी ताल्लुकात खत्म कर दे तो आइएमसी 2024 के चुनाव में भाजपा का साथ देने को तैयार है।
उन्होंने फलिस्तीन के नागरिकों पर इजराइल द्वारा किए जा रहे हमले में मारे गए लोगों और घायलों के लिए शुक्रवार को होने वाली सामूहिक दुआ के कार्यक्रम को इस्लामिया मैदान से बदलकर नौ महला मस्जिद में करने की सहमति देने पर प्रशासन के फैसले पर ऐतराज किया। कहा कि इससे अमन पसंद हिंदू और अन्य मजहब के लोग दुआ में नहीं पहुंच सकेंगे।
आइएमसी प्रमुख तौकीर रजा ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। कहा कि पूरी दुनिया फलिस्तीन के साथ है। हमें खुशी है कि हमारे मुल्क की भूमिका ठीक है। प्रधानमंत्री ने फलिस्तीनियों के दर्द को समझा है और दवाएं और जरूरी सामान भेजा है।
बरेली मरकज में सामूहिक दुआ का कार्यक्रम इसीलिए रखा है कि यहां का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। हिंदू, ईसाई सभी धर्म के लोग इसमें शरीक होते लेकिन प्रशासन ने मस्जिद में कार्यक्रम की अनुमति दी है तो हर कोई नहीं आएगा। अब मस्जिद से हजारों लोग दुआ करेंगे। इस दुआ का असर होगा, क्योंकि सच्चे दिल से की गई दुआ कभी खाली नहीं जाती। उन्होंने महिलाओं से घरों में रहकर दुआ करने को कहा है।
सऊदी दूतावास पर करेंगे प्रदर्शन
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि एक तरफ सऊदी अरब फलिस्तीन से दोस्ती की बात कहता है दूसरी तरफ अभी तक एक बार भी इजराइल की खुलकर मजम्मत नहीं की है। ऐसे में आइएमसी जल्द ही दिल्ली में सऊदी दूतावास पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।