UP News: महिलाओं के लिए खुशखबरी, बनाई गई यह नई योजना; सीएम योगी को भेजा जाएगा प्रस्ताव
Uttar Pradesh News भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) बरेली-सीतापुर फोरलेन के प्रत्येक 20 किमी पर महिलाओं के लिए रेस्ट रूम बनवाने की तैयारी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) बरेली-सीतापुर फोरलेन के प्रत्येक 20 किमी पर महिलाओं के लिए रेस्ट रूम बनवाने की तैयारी कर रहा। बरेली परिक्षेत्र के परियोजना निदेशक ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है।
मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद निजी कंपनियों, संस्थाओं के सहयोग से इनका निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक रेस्ट रूम की निगरानी के लिए कैमरे लगाए जाएंगे, जिनका कंट्रोल एनएचएआइ मुख्यालय में होगा। एक केयरटेकर भी रखा जाएगा।
लंबी दूरी का सफर करने में महिलाओं को होती है दिक्कत
लंबी दूरी का सफर करने के दौरान महिलाओं को शौच, बच्चों को दुग्धपान आदि कराने के लिए स्थान नहीं मिल पाते। पेट्रोल पंपों की दूरी अधिक होती है। इस समाधान के लिए प्राधिकरण ने रेस्ट रूम का प्रस्ताव तैयार किया। इसमें चार्जिंग प्वाइंट और वाशिंग एरिया भी बनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: IAS Abhishek Singh ने दिया इस्तीफा, फरवरी से चल रहे थे सस्पेंड; सियासत में उतरने की चर्चाएं तेज
परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद राजमार्ग किनारे भूमि मालिक निजी कंपनियों, संस्थाओं से सहयोग मांगा जाएगा। उन्हें एक बड़ा कमरा, शौचालय आदि का निर्माण कराकर देना होगा। इसके बदले वे उस भवन पर विज्ञापन आदि लगवाकर खर्च निकाल सकेंगे।
ट्रक और ट्रेलर खड़े होने की होगी व्यवस्था
केयरटेकर उसी में रोजमर्रा की जरूरत की दुकान खोलकर आय अर्जित कर सकेंगे। इसके अलावा ट्रक ड्राइवरों की आवश्यकताओं को देखते हुए राजमार्गों पर 50 से 60 किमी पर ‘ट्रकर्स ब्लाक’ विकसित किए जाएंगे। इन स्थानों पर ट्रक और ट्रेलर खड़े हो सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में 16 गिरफ्तार, अवैध कब्जे पर चलेगा बुलडोजर; तीन मकान चिह्नित
यहां ट्रकर्स डारमेट्री, कुकिंग, वाशिंग एरिया, मेडिकल क्लीनिक, ढाबा, रिटेल, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए जमीन एवं निर्माण की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र के लोगों को दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।