Move to Jagran APP

UP Election 2022: पीलीभीत में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर बोले, बंगाली समुदाय को मोदी-योगी सरकार में मिल रहा सम्‍मान

UP Vidhan Sabha Election 2022 आल इंडिया मतुआ महासंघ के संघाधिपति केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बरखेड़ा विधानसभा की माला बाजार पिपरिया कालोनी राजा कालोनी न्यूरिया कालोनी में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Sun, 20 Feb 2022 04:08 PM (IST)Updated: Sun, 20 Feb 2022 09:53 PM (IST)
UP Vidhan Sabha Election 2022: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सभा को संबोधित किया।

बरेली, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक बंगाल के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने पीलीभीत में बरखेड़ा विधानसभा के बंगाली समुदाय के बीच चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। बरखेड़ा विधानसभा में बंगाली मतदाता लगभग 35 हजार है। इसलिए यह हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। माला स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने से आक्रोशित बंगाली समुदाय दो माह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है जिससे भाजपा की झोली से बंगाली वोटर खिसकता नजर आ रहा था।

loksabha election banner

आल इंडिया मतुआ महासंघ के संघाधिपति, केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बरखेड़ा विधानसभा की माला बाजार, पिपरिया कालोनी, राजा कालोनी, न्यूरिया कालोनी में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बंगाली समाज के लोग राज्य मंत्री को ठाकुर को अपना आदर्श मानते हैं। बताया जाता है कि बंगाली में मतुआ समाज उन्हें अपने भगवान का वंशज मानते हैं। शांतनु ठाकुर लखीमपुर से बाया रोड रविवार को पीलीभीत पहुंचें।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बंगाली समुदाय के बाहुल्य वाले इलाकों में दौरा करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। उन्होंने घर घर जाकर चुनावी जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद को वोट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद से हम लोगों को नागरिकता के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। बंगाली समुदाय को मोदी और योगी के नेतृत्व में बनी सरकार में सम्मान मिल रहा है। पूरनपुर विधानसभा के पुरैना ताल्लुका महाराजपुर में सोमवार को उनकी चुनावी सभा होगी। मतुआ समाज के धर्म प्रचारक जयकिशन मंडल ने बताया कि शांतनु ठाकुर हमारे आराध्य श्री गुरु चांद और ठाकुर चांद के वंशज हैं। चुनावी जनसंपर्क में भाजपा के जिला महामंत्री महादेव गाइन, किशोर तरफदार, अभिजीत, मिथुन रॉय, निरोध मंडल, रूप हलदर, शशी हलदर, विनय बडोई, मिथुन डे, सोनू वाल्मीकि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

माला में स्टेशन बने रहने का दिया आश्वासन: माला स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने को लेकर ग्रामीण दो माह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं ।केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने माला स्टेशन को स्टेशन बनाए रखने आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि माला स्टेशन को हाल्ट नहीं बनाया जाएगा। रेल मंत्री अश्वनी कुमार को शांतनु ठाकुर ने फोन पर माला स्टेशन की समस्या को लेकर संपर्क साधा लेकिन आवश्यक बैठक में होने के कारण बात नहीं हो सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.