UP Board Exam 2022 : बरेली मे हेल्प डेस्क से गिड़गिड़ा रहे छात्र, कह रहे सर फोन उठा लीजिए प्लीज...
UP Board Exam Help Desk बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सुविधा के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क का बुरा हाल है।यहां तैनात शिक्षकों से मदद मांगने के लिए छात्रों को गिड़गिड़ाना पड़ रहा है।छात्र कह रहे है सर फोन उठा लीजिए प्लीज।

बरेली, जेएनएन। UP Board Exam Help Desk : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई है। छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसमें 36 शिक्षकों की ड्यूटी विषयवार लगाई है, ताकि विद्यार्थी संबंधित विषय में आने वाली दिक्कत को समय रहते ठीक कर सके। मगर, छात्रों को पूरी तरह से इसका लाभ ही नहीं मिल पा रहा।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से छात्रों की सहूलियत के लिए जो शिक्षकों के नाम, विषय उनके फोन नंबर जारी किए गए हैं। छात्रों के द्वारा फोन उठाने पर उसका कोई जवाब न मिलने पर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यह स्थिति तब है जब परीक्षाओं के शुरू होने में सिर्फ 11 दिन बाकी हैं। शुक्रवार को दैनिक जागरण ने इसकी पड़ताल की तो कुछ शिक्षकों ने फोन ही नहीं उठाए तो वहीं कुछ ने परीक्षा संबंधी छात्रों के प्रश्नों के जवाब दिए।
पहली काल : 03:35 बजे
पहली काल राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता ओमपाल को की गई। पूरी काल लगने तक कोई जवाब नहीं आया।
दूसरी काल : 03:36 बजे
दूसरी काल राजकीय बालिका इंटर कालेज की सहायक अध्यापक दीक्षा शर्मा को की। उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला।
तीसरी काल : 03:38 बजे
तीसरी काल राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रवक्ता साधना चौहान की किया गया। उन्होंने काल उठाया और प्रश्न पूछे जाने पर सहजता के साथ उसका जवाब दिया।
छात्र ऐसे प्राप्त करें शिक्षकों के नाम नंबर की सूची
परीक्षा संबंधी किसी भी दिक्कत के समाधान के लिए डीआइओएस कार्यालय की ओर से शिक्षकों के नाम और विषय की सूची फोन नंबर के साथ जारी की गई, जिसे विद्यार्थी कार्यालय या अपने स्कूल में प्रधानाचार्य से प्राप्त कर सकते हैं।
छात्रों की समस्या के निस्तारण के लिए शिक्षक जिम्मेदारी के साथ काल उठाकर उसका जवाब दें इसके लिए उन्हें दोबारा निर्देशित किया जाएगा। व्यवस्ता के चलते शिक्षक काल नहीं उठा सके होंगे। डा. मुकेश कुमार सिंह, डीआइओएस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।