Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam 2022 Help Desk : परीक्षा को लेकर न लें कोई तनाव, हेल्प डेस्क से करें संपर्क

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 05:45 PM (IST)

    UP Board Exam 2022 Help Desk यूपी के बरेली में बोर्ड परीक्षाओं में छात्र परेशान न हो इसके लिए डीआइओएस कार्यालय मे हेल्प डेस्क बना दी गई है।जिसमें 36 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। जो छात्रों की समस्या का निदान कराएंगे।

    Hero Image
    UP Board Exam 2022 Help Desk : परीक्षा को लेकर न लें कोई तनाव, हेल्प डेस्क से करें संपर्क

    बरेली, जेएनएन। UP Board Exam 2022 Help Desk : पिछले माह विधानसभा चुनाव और इससे पहले कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में उत्पन्न आते रहे है। कुछ स्कूलों में शत प्रतिशत पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो सका। इस बीच अब मार्च के अंत में या अप्रैल की शुरुआत में बोर्ड परीक्षा की घोषणा से छात्रों में तनाव का माहौल है। पाठ्यक्रम पूरा न होने की वजह से विद्यार्थियों को यूट्यूब पर विशेष कक्षाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जिला स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। इस बार विधानसभा चुनाव की वजह से बोर्ड परीक्षाओं में देरी हुई। संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर के चलते लंबे समय स्कूल बंद रहने की वजह से कुछ स्कूलों में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका है। छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में विषयवार शिक्षकों की ड्यूटी हेल्प डेस्क में लगाई गई हैं।

    इसमें विभिन्न विषयों के 36 शिक्षक हैं। छात्र-छात्राएं परीक्षा से संबंधित दिक्कतों के समाधान के साथ ही जिस विषय में उन्हें परेशानी आ रही है वे संबंधित शिक्षक को फोन पर काल कर अपनी दिक्कतों का निदान कर सकता है। डीआइओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों ने कितनी काल का जवाब दिया, कितने छात्रों की समस्याओं का हल किया आदि जानकारी की रिपोर्ट तैयार कर रोज कार्यालय में जमा कराना है।