यूपी में होमस्टे संचालित करने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बेड एंड ब्रेकफास्ट और होमस्टे नीति-2025 जारी की है। इस नीति का उद्देश्य राज्य में उच्चस्तरीय आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है। होम स्टे संचालित करने वालों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। शहरी और ग्रामीण होम स्टे के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। पंजीकरण उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय व सुरक्षात्मक आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने, सेवा मानकों में सुधार और आवास विकल्पों में वृद्धि कर पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट और होमस्टे नीति-2025 जारी की गई।
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ आय बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न किए जाने में सहायक होंगे। होम स्टे संचालित करने वालों को इसके लिए पंजीकरण कराना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।