Umesh Pal Murder: अशरफ से मिलने फरवरी में लल्ला गद्दी पहुंचा था जेल, आरिफ पहुंचाता था बिरयानी

Umesh Pal Murder माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अरमान उस्मान गुलाम अली के साथ मोहम्मद रजा उर्फ लल्लागद्दी ने भी अशरफ से मुलाकात की थी। फंसने की स्थिति ना बने इसके लिए जब गुर्गे मिलकर चले गए तब वह अशरफ से जिला जेल में मुलाकात के लिए पहुंचा।