यूपी में खाकी के गजब हाल: चोरी की कम्प्लेन लिखना तो दूर पिट रहे फरियादी, दो दारोगा निलंबित
बरेली में चोरी की शिकायत पर भमोरा थाने के दारोगा द्वारा लापरवाही और सिरौली थाने के दारोगा द्वारा फरियादी को पीटने के मामले सामने आए। एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों दारोगाओं को निलंबित कर दिया है। भमोरा में चोरी की शिकायत दर्ज नहीं करने पर धर्मेंद्र सिंह और सिरौली में फरियादी को पीटने पर सतेंद्र सिंह पर कार्रवाई हुई है।

जागरण संवाददाता, बरेली। एक तरफ शासन से लगातार पुलिस और लोगों के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की बात कही जा रही तो दूसरी ओर थानों में तैनात दारोगा समाज में अपना खौफ फैला रहे हैं। चोरी के मामलों में दिलचस्पी नहीं दिखाने और फरियादियों के साथ अभद्रता करने वाले दो दारोगाओं को एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई है।
सात सितंबर की रात भमोरा थाना क्षेत्र में एक जनसेवा केंद्र संचालक के केंद्र में चोरी हो गई। चोरों ने सभी सामान के साथ ही 12 हजार रुपये भी चुरा लिए। पीड़ित शिकायत लेकर भमोरा थाने पर पहुंचा तो वहां पर तैनात दारोगा धर्मेंद्र सिंह ने फरियादी की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उसकी शिकायत के बाद भी न तो प्राथमिकी लिखी और न ही कोई जांच की।
एसएसपी अनुराग आर्य से की शिकायत
पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से दारोगा धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। इसी तरह दूसरा मामला सिरौली थाना क्षेत्र का हैं। गुरुवार को एक युवक अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी लिखाने थाने गया। चूंकि उसकी बाइक चोरी हो गई थी इसलिए उसने किसी परिचित की बाइक मांगी और थाने चला गया।
थाने पर तैनात दारोगा सतेंद्र ने फरियादी की बात सुनने की जगह उस पर ही चोरी का आरोप लगाया और बाल खींचकर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। दारोगा के थप्पड़ मारने का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने सतेंद्र सिंह को भी निलंबित कर दिया है। दोनों ही दारोगाओं के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई गई है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।