Bareilly News: हरियाणा से आई शराब पी रहे थे तीन दोस्त, दो की मौत; अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा एक व्यक्ति
बरेली में हरियाणा से लाई गई शराब पीने से दो लोगों की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। मृतक रामवीर और सूरजपाल है जबकि भगवान दास का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार भगवान दास फरीदाबाद से शराब लेकर आए थे और तीनों ने मिलकर ट्यूबवेल पर शराब पी थी जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बरेली। हरियाणा से आई शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने पर आगे की जांच पड़ताल हो सकेगी।
हरियाणा में नौकरी करते हैं भगवानदास
पुलिस के मुताबिक, अलीगंज के तिगईदत्तनगर निवासी भगवान दास हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करते है। गुरुवार रात वह फरीदाबाद से लौटकर गांव आए तो शराब लेकर आए थे। पुलिस के मुताबिक, भगवानदास ने गांव के ही रामवीर व सूरजपाल के साथ गांव के ट्यूबवेल पर सुबह सात बजे से ही शराब पीना शुरू कर दिया।
भगवानदास को प्राइवेट अस्पताल में कराया भर्ती
शाम को तीनों की हालत बिगड़ी और रामवीर व सूरजपाल की मौत हो गई। भगवानदास को शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।