Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: हरियाणा से आई शराब पी रहे थे तीन दोस्त, दो की मौत; अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा एक व्यक्ति

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:13 AM (IST)

    बरेली में हरियाणा से लाई गई शराब पीने से दो लोगों की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। मृतक रामवीर और सूरजपाल है जबकि भगवान दास का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार भगवान दास फरीदाबाद से शराब लेकर आए थे और तीनों ने मिलकर ट्यूबवेल पर शराब पी थी जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। हरियाणा से आई शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने पर आगे की जांच पड़ताल हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में नौकरी करते हैं भगवानदास 

    पुलिस के मुताबिक, अलीगंज के तिगईदत्तनगर निवासी भगवान दास हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करते है। गुरुवार रात वह फरीदाबाद से लौटकर गांव आए तो शराब लेकर आए थे। पुलिस के मुताबिक, भगवानदास ने गांव के ही रामवीर व सूरजपाल के साथ गांव के ट्यूबवेल पर सुबह सात बजे से ही शराब पीना शुरू कर दिया।

    भगवानदास को प्राइवेट अस्पताल में कराया भर्ती

    शाम को तीनों की हालत बिगड़ी और रामवीर व सूरजपाल की मौत हो गई। भगवानदास को शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।