Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर एसपी ने बदले नौ थाना प्रभारी, जानें किस थानेदार की कहां हुई तैनाती

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 12:32 PM (IST)

    UP Police Transfer विधानससभा चुनाव की मतदाता सूची जारी होने के साथ ही एसपी एस आनंद ने नौ थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। इनमें खुदागंज व सिंधौली के प्रभारी भी शामिल हैं। दो साल से भी अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात थे।

    Hero Image
    देर रात जिला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद किया गया फेरबदल

    शाहजहांपुर, जेएनएन। UP Police Transfer : विधानससभा चुनाव की मतदाता सूची जारी होने के साथ ही एसपी एस आनंद ने जिले के नौ थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। इनमें खुदागंज व सिंधौली के थाना प्रभारी भी शामिल हैं। दो साल से भी अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात थे।  एसपी ने बताया कि जलालाबाद के प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह को अपराध शाखा, कलान के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को खुदागंज, सिंधौली के जगनारायण पांडेय को कलान का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहरामऊ दक्षिणी से मनोज त्यागी को कांट भेजा गया है। जबकि विजय प्रताप सिंह को मदनापुर से हटाकर चुनाव सेल में बुलाया गया है। चुनाव सेल प्रभारी चंद्रकिरण अब सिंधौली के प्रभारी निरीक्षक होंगे। पुलिस लाइंस में प्रतीक्षारत जयशंकर सिंह को जलालाबाद का चार्ज दिया गया है। खुदागंज के एसओ वकार अहमद मदनापुर थाने के प्रभारी होंगे। जबकि कांट थाने के प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह को सेहरामऊ दक्षिणी का प्रभारी बनाया गया है। एसी ने इन सभी से अपने नये थानों में तत्काल चार्ज लेने के लिए कहा है।

    जंगली पशु ने बछिया को बनाया निवाला  : जंगली पशु ने क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बछिया को अपना निवाला बनाया। सुबह खेत पर गन्ने की छिलाई करने जा रहे मजदूरों ने शव देख ग्रामीणों को सूचना दी। चांदपुर गांव निवासी पप्पू, राकेश, दिनेश ने बताया कि वे लोग मुकेश तिवारी के खेत में बुधवार सुबह गन्ने की छिलाई के लिए जा रहे थे। खेत के पास चकमार्ग के किनारे बछिया का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। पास में ही किसी जानवर के बड़े पगचिन्ह बने हुए थे।

    सूचना के बाद भी कोई वनकर्मी न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है। वहीं क्षेत्र के ही बेला गांव निवासी रितेश, रामनिवास व अरविंद ने गांव के किनारे तालाब के पास बाघिन को शावकों के साथ घूमते देखे जाने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। कार्यवाहक रेंजर अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि पहाड़पुर गांव में पगचिह्नों को ट्रेस किया गया है। बेला गांव में बाघिन की पुष्टि नहीं हुई है।