Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन ट्रेनों का मार्ग बदला और छह का समय परिवर्तित... यहां देखें बरेली से गुजरने वाली गाड़ियाें की अपडेट

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:11 AM (IST)

    Bareilly Rail News In Hindi बरेली से गुजरने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। छह ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है। अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस रोजा सीतापुर गोंडा गोरखपुर के बजाय अब परिवर्तित मार्ग से चलेगी। अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी और अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के मार्गों में भी बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। रेलवे प्रशासन ने बरेली से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है, जबकि छह ट्रेनों को रि-शेड्यूल का संचालित किया जाएगा। अमृतसर से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर से संशोधित तिथि 30 जून से चार जुलाई तक निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-पनियाहवा-नरकटियागंज-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-आलमनगर-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर सिटी, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघली, सिसवा बाजार, खड्डा, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

    अमृतसर से 30 जून, 2025 को चलने वाली 04618 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

    इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन

    अमृतसर से 30 जून एवं तीन जुलाई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस संशोधित तिथि 29 जून एवं तीन जुलाई को निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

    ये है संशाेधित डेट

    सहरसा से 24, 25, 27, 29, 30 जून तथा एक व तीन जुलाई को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अब संशोधित तिथि 24, 25, 27, 29, 30 जून तथा दो जुलाई को निर्धारित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-पनियहवा- गोरखपुर-गोंडा-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा- औंड़िहार-वाराणसी -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

    पुनर्निधारित कर चलेगी ये ट्रेन

    इधर, अमृतसर से 23, 24 जून एवं एक जुलाई को चलने वाली 04618 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। गोरखपुर से 29 जून को चलने वाली 04303 गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश विशेष गाड़ी गोरखपुर से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। अम्बाला से चार जुलाई को चलने वाली 05302 अम्बाला-मऊ विशेष गाड़ी अम्बाला से 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। अम्बाला से 27 जून को चलने वाली 05302 अम्बाला-मऊ विशेष गाड़ी अम्बाला से 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।