बरेली में लेबर कोड बिल और बैंक बीमा के निजीकरण के खिलाफ ट्रेड यूनियंस का हल्ला बोल
केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बुधवार शाम पटेल चौकी स्थित यूनियन बैंक की शाखा के बाहर केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। नारेबाज़ी कर केंद्र सरकार के बजट प्रावधानों पर हल्ला बोला।

बरेली, जेएनएन। केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बुधवार शाम पटेल चौकी स्थित यूनियन बैंक की शाखा के बाहर केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। नारेबाज़ी कर केंद्र सरकार के बजट प्रावधानों पर हल्ला बोला।
प्रदर्शन की अध्यक्षता रोडवेज के रविन्द्र कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुये महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने सरकार से लेबर कोड बिल बिना शर्त लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि लेबर कोड बिल लागू होने से कर्मचारी और श्रमिक बंधुआ मजदूर बन जाएंगे। उप महामंत्री गीता शांत ने सरकार के निजीकरण के प्रयास को जनता के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा बीमा और बैंक राष्ट्रीय संपत्ति हैं।
सरकार को इनको बेचने या इनमे विदेशी निवेश करने का कोई अधिकार नहीं हैं। यूनियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री पी के माहेश्वरी ने दो बैंको के निजीकरण के प्रयास को एक घातक कदम बताया। राज्य कर्मचारी संघ के अंचल अहेरी ने सरकार की निजीकरण की नीतियों का खुला विरोध किया। राज्य कर्मचारी महासंघ के अमीर खा ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को दोहराया।
एटक राज्य सचिव राजेश जोहरी ने कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध करने का आह्वान किया। प्रदर्शन के दौरान पंकज शर्मा, रमीज़ अली, ताहिर जमाल, सुधीर उपाध्याय, अरविंद देव् सेवक, अमित कुमार, दिलीप कुमार भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।