Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इज्जतनगर-भोजीपुरा के बीच कल छह घंटे ब्लॉक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 23 Nov 2018 08:04 PM (IST)

    इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशन के बीच 25 नवंबर को छह घंटे का ब्लॉक रहेगा।

    इज्जतनगर-भोजीपुरा के बीच कल छह घंटे ब्लॉक

    जागरण संवाददाता, बरेली : आइवीआरआइ रोड स्थित क्रॉसिंग पर सब-वे तैयार हो रहा है। ऐसे में इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशन के बीच 25 नवंबर को छह घंटे का ब्लॉक रहेगा। सुबह छह बजे से दोपहर बारह बजे तक ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों को ब्लॉक वाले स्थान के आगे से चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनें आंशिक रद रहेंगी। कुछ को री-शेड्यूल किया जाएगा। अंडरपास बनने से कुदेशिया और आइवीआरआइ के बीच छोटे वाहनों को निकलने का रास्ता मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए स्थान से चलने वाली और आंशिक रद होने वाली ट्रेनें

    पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाड़ियां (गाड़ी संख्या 55362 और 55363) को भोजीपुरा में आंशिक रूप से रद रखा जाएगा। पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत के हीट चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 55362/55363 की यात्रा भोजीपुरा-बरेली सिटी-भोजीपुरा के बीच आशिक रूप से निरस्त रहेगी।

    - लालकुआं-बरेली सिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 05310) के खाली रेक को बरेली सिटी से भोजीपुरा ले जाया जाएगा। इसे बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाड़ी (55361) के रूप में भोजीपुरा से चलाया जाएगा। सवारी गाड़ी (55361) बरेली सिटी से भोजीपुरा के बीच आशिक निरस्त रहेगी।

    - लालकुआं-बरेली सिटी सवारी गाड़ी (गाड़ी संख्या 55348) भोजीपुरा में आंशिक रद रहेगी। वहीं, बरेली सिटी-लालकुआं सवारी गाड़ी (55347) को इसी रेक से भोजीपुरा से चलाया जाएगा। यानी ट्रेन 55348 भोजीपुरा से बरेली सिटी स्टेशन के बीच और बरेली सिटी-लालकुआं सवारी गाड़ी बरेली सिटी से भोजीपुरा के बीच आशिक निरस्त रहेगी।

    - एक अन्य सवारी गाड़ी (55343) के रेक से बरेली सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी (55346) को चलाया जाएगा।

    री-शेड्यूल की जाने वाली गाड़ियां

    - लालकुआं बरेली सिटी एक्सप्रेस (05310 ) के लालकुआ स्टेशन से चलकर बरेली सिटी आने के बाद इसी रेक से बरेली सिटी से गाड़ी संख्या 05309 बरेली सिटी-लालकुआं एक्सप्रेस को 140 मिनट री-शेड्यूल कर 23:15 बजे लालकुआ के लिए चलाया जाएगा।

    - गाड़ी संख्या 55364 पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ी को पीलीभीत में 60 मिनट री-शेड्यूल कर 10.50 बजे बरेली सिटी के लिए चलाया जायेगा।

    - लालकुआ-बरेली सिटी सवारी गाड़ी (संख्या 55352) को लालकुआं में 30 मिनट री-शेड्यूल कर 10.45 बजे बरेली सिटी के लिए चलाया जाएगा।

    -------

    आइवीआरआइ क्रॉसिंग पर सब-वे का काम पूरा करने के लिए छह रविवार को छह घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके तैयार हो जाने पर कुदेशिया और आइवीआरआइ के बीच से गुजरने वाले राहगीरों को खासा आराम मिलेगा।

    - राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे