Bareilly News: मेट्रो के लिए अगले सप्ताह होगा प्रजेंटेशन, नए रूट को लेकर शुरू हुआ मंथन
Metro Train in Bareilly शासन ने बरेली समेत छह शहरों में मेट्रो रेल की सौगात दी है। इसके लिए राइट्स कंपनी ने बीते माह 20 किलोमीटर के गलियारे के लिए दो रूट तय किया है लेकिन कुतुबखाना ओवरब्रिज के शुरुआत होने से नए रूट को लेकर मंथन हो रहा है।

बरेली, जागरण संवाददाता। Metro Train in Bareilly: शहर में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने के बीडीए के अफसरों ने कदमताल तेज कर दी है। मंडलायुक्त के सामने जनप्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक को लेकर तारीख मांगी जा रही है। इसके लिए मंडलायुक्त के साथ जनप्रतिनिधियों काे पत्र लिखा गया है। बीडीए के अधिशासी अभियंता आशु मित्तल के अनुसार मेट्रो रेल के लिए कार्यदायी संस्था राइट्स के विशेषज्ञ रूट को लेकर अभी भी सर्वे कर रहे हैं।
शासन ने बरेली समेत छह शहरों में मेट्रो रेल की सौगात दी है। इसके लिए राइट्स कंपनी ने बीते माह 20 किलोमीटर के गलियारे के लिए दो रूट तय किया है लेकिन कुतुबखाना, ओवरब्रिज के शुरुआत होने से रूट को लेकर नए सिरे से मंथन शुरू हो गया है। अधिशासी अभियंता के अनुसार रुट को लेकर विशेषज्ञ लगातार अध्ययन कर रहे हैं। इसी सप्ताह रूट तय कर लिया जाएगा और अगले सप्ताह मंडलायुक्त व जनप्रतिनिधियों के सामने प्रजेंटेशन किया जाएगा।
सुभाषनगर ओवरब्रिज के लिए फिर से कवायद तेज, तैयारी में जुटे अफसर
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्वीकृत सुभाषनगर ओवरब्रिज में आड़े आ रही धन की कमी को लेकर अफसरों ने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है। स्मार्ट सिटी एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस पर मंथन किया जाएगा। बोर्ड की बैठक के लिए मंडलायुक्त से तारीख तय करने की अपील की गई है।
सुभाषनगर पुलिया पर होने वाली जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सांसद संतोष गंगवार, वनमंत्री डा. अरूण कुमार, महापौर डा. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बीते माह पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिलकर धन की कमी पूरा करने की मांग की थी। जिस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने शीघ्र ही भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। करीब 90 करोड़ की लागत से बनने वाले 1310 मीटर लंबे पुल के लिए स्मार्ट सिटी के तहत 40 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया है। स्मार्ट सिटी के अफसरों के अनुसार बोर्ड की बैठक में पुल निर्माण को चर्चा की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।