Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस की वर्दी पर लग रहे दाग पर दाग, कार्रवाई के बजाए आरोपियों की हो रही खातिरदारी; इंस्पेक्टर ने थाने में…

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 08:08 PM (IST)

    अशरफ के साले सद्दाम से पार्टनरशिप में फंसे फहम लान के मालिक मो. आरिफ व उसके मैनेजर को बारादरी पुलिस ने थाने बुलाकर छोड़ दिया। बारादरी पुलिस का यह कृत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी पुलिस की वर्दी पर लग रहे दाग पर दाग, कार्रवाई के बजाए आरोपियों की हो रही खातिरदारी

    जागरण संवाददाता, बरेली। अशरफ के साले सद्दाम से पार्टनरशिप, अवैध कब्जे व रंगदारी में फंसे फहम लान के मालिक मो. आरिफ व उसके मैनेजर को बारादरी पुलिस ने थाने बुलाकर छोड़ दिया। बारादरी पुलिस का यह कृत्य शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाकायदा, बताया गया कि दोनों गुरुवार रात साढ़े नौ बजे थाने पहुंचे। करीब एक घंटे इंस्पेक्टर कक्ष में बैठे। इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडेय से मुलाकात के बाद दोनों चले आए। इसी के बाद चर्चा फैल गई कि रंगदारी के आरोपियों को थाने में आवभगत के बाद छोड़ दिया गया। पूरे मामले में बारादरी पुलिस अब सफाई पेश कर रही है।

    यह है पूरा मामला

    दरअसल, सुभाष नगर के नेकपुर निवासी काशीनाथ ने बुधवार बारादरी थाने में एक प्राथमिकी लिखाई थी। आरोप था कि फहम लान मालिक मो. आरिफ ने बेटे मो. फारिक, मो. फाईक, मो. फाहम, मैनेजर व धर्मेंद्र सिंह के साथ मिलकर नवादा शेखान स्थित उनके प्लाट पर कब्जे की कोशिश की। 

    प्लाट पर जब काम शुरू कराया तो आरोपियों ने रोक दिया। माफिया अशरफ के साले सद्दाम का नाम लेते हुए धमकाया। 10 लाख रुपये रंगदारी मिलने पर ही काम शुरू कर पाने की धमकी दी।

    मामले में अभी सिर्फ प्राथमिकी हुई है। माफिया अशरफ, उनके साले सद्दाम से उनका कोई कनेक्शन है या नहीं। यह जांच का विषय है। थाने के कर्मियों से ही जानकारी मिली थी कि वह संभ्रांत व्यक्तियों में शामिल है। बैठकों में भी वह शामिल होते हैं।

    -अमित कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर, बारादरी। 

    आईजी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

    शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कई प्लाटों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। सद्दाम के साथ मिलकर वह कॉलोनी काट रहा है। आईजी के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध रंगदारी, बलवा, धमकी व अन्य धाराओं में प्राथमिकी हुई। 

    जांच शुरू हो पाती कि इस बीच आरोपियों की थाने में आवभगत से बारादरी पुलिस फंस गई है। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के आने-जाने का पूरा दृश्य कैद है।

    मामला संज्ञान में आया है। एसएसपी को इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसी अनुशासनहीनता करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

    -डाॅ. राकेश सिंह, आईजी रेंज।

    यह भी पढ़ें: 'च‍ित्रा की हत्‍या कर दी है, कमरा खोलकर देख लेना', शादी के 6 महीने बाद पत‍ि ने की पत्नी की हत्‍या, फ‍िर...

    यह भी पढ़ें: Bareilly: पुल‍िस की प‍िटाई से क‍िसान की मौत, चौकी इंचार्ज सह‍ित सात पुल‍िसकर्मी सस्‍पेंड