Bareilly News: मेरा इंतजार मत करना... शव लेने आ जाना, दोस्तों से मिलने गए युवक का संदेश मिलने पर स्वजन बेचैन
ग्राम निवडिया की विनीता ने बताया कि भाई अरविंद किसान है। सीतापुर में उनके कुछ दोस्त रहते हैं। बीती छह नवंबर को वह घर से सीतापुर जाने के लिए निकलते थे। जब वहां पहुंच गया तो उसने घर पर फोन कर पहुंचने की जानकारी दी।

बरेली, जागरण संवाददाता। गलती के लिए क्षमा करना, अब घर नहीं आऊंगा। मेरे साथ धोखा हुआ है... मेरा इंतजार मत करना, शव लेने आ जाना। सीतापुर गए भाई का यह संदेश जब बहन के मोबाइल फोन पर पहुंचा तो वह सहम गई। स्वजन को सूचना दी। युवक से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन, नहीं हो सका। स्वजन ने अपहरण की आशंका जताकर थाने पर शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। इंटरनेट मीडिया पर संदेश प्रसारित होने के बाद पुलिस ने युवक की तेजी से तलाश शुरू कर दी है।
दोस्त से मिलने गया था सीतापुर
मामला फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम निवड़िया का है। यहां की विनीता ने बताया कि भाई अरविंद किसान हैं। सीतापुर में उनके कुछ दोस्त रहते हैं। बीती छह नवंबर को वह घर से सीतापुर जाने के लिए निकलते थे। जब वहां पहुंच गए तो घर पर फोन कर पहुंचने की जानकारी दी थी। थोड़ी ही देर बाद उनके नंबर पर संदेश आया कि हेलो विनीता, गलती की क्षमा करना, घर नहीं आऊंगा। एक नंबर भेजा और कहा कि इस पर काल कर लेना।
संदेश में लिखा, मेरे साथ हुआ धोखा
संदेश में लिखा था कि मैं सीतापुर जिले के हरगांव क्षेत्र के गांव नवरंगपुर हैदरपुर के पास हूं। मेरे साथ धोखा हुआ है। मेरा इंतजार मत करना और यहां से मेरा शव घर ले जाना। उसने अपने दूसरे भाई सहदेव को संदेश दिखाया। स्वजन को जानकारी दी। दोनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, मगर उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है।
पांच दिन पूर्व ही दर्ज की गई थी गुमशुदगी
सीतापुर व फतेहगंज पूर्वी दोनों थानों में अपहरण की सूचना दी। बीती 12 नवंबर को पूर्वी पुलिस ने मामले में गुमशुदगी लिख ली। इधर, इंटरनेट मीडिया पर संदेश प्रसारित होने के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस लगातार युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है। सीतापुर पुलिस भी सहयोग कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।