Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली-बदायूं रोड को छह लेन करने का काम शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 05:39 AM (IST)

    लंबे समय से जर्जर हो चुके बदायूं रोड पर जल्द यातायात सुगम होगा। बीडीए ने वहां सड़क को छह लेन करने का काम शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद ही टेंडर कर दिए गए। कार्यदायी संस्था ने किनारे पर खोदाई का काम शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    बरेली-बदायूं रोड को छह लेन करने का काम शुरू

    जागरण संवाददाता, बरेली: लंबे समय से जर्जर हो चुके बदायूं रोड पर जल्द यातायात सुगम होगा। बीडीए ने वहां सड़क को छह लेन करने का काम शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद ही टेंडर कर दिए गए। कार्यदायी संस्था ने किनारे पर खोदाई का काम शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी ने करीब छह साल पहले बरेली-बदायूं रोड का चौड़ीकरण किया था। उसके बाद से सड़क पर काम नहीं किया गया। धीरे-धीरे सड़क कई जगह से उखड़ गई है। सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। चौरासी घंटा के आसपास सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन फंस रहे हैं। बारिश में पानी भरने से यहां समस्या बढ़ रही है। यह मार्ग एनएचएआइ को हस्तांतरित होने के कारण पीडब्ल्यूडी ने यहां मरम्मत तक नहीं कराई। इधर, करीब दो माह पहले बीडीए ने इस सड़क का शहरी भाग जो करगैना से शुरू हो रहा है, वहां से चौपुला पुल तक सड़क छह लेन की बनाने का प्रस्ताव तैयार किया। मार्ग चौड़ीकरण में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च करने का एस्टीमेट भी बनाया। इसमें डिवाइडर के दोनों ओर 10.5 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। करगैना की ओर एक भव्य द्वार भी बनाया जाने का प्रस्ताव है। बीडीए ने सड़क के इस भाग का चौड़ीकरण करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुमति भी ले ली। अनुमति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की, लेकिन चुनाव की आचार संहिता में मामला फंस गया। बीते दिनों विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही बीडीए ने टेंडर कर दिए। अब सड़क पर चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है।

    वर्जन

    बरेली-बदायूं रोड को छह लेन बनाने का काम शुरू करवा दिया गया है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते पहले टेंडर नहीं हो पाए थे। आचार संहिता हटते ही टेंडर किए गए। जल्द छह लेन सड़क का निर्माण पूरा कराया जाएगा।

    जोगिदर सिंह, उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण