Bareilly Airport News : वायु सेना के हिसाब से तय हो रहा उड़ान का शेड्यूल
Bareilly Airport News सरकारी क्षेत्र की कंपनी एलायंस एयर और निजी क्षेत्र की कंपनी इंडीगो के प्रस्तावित शेड्यूल पर वायु सेना की मुहर लगनी बाकी है। चूंकि रनवे त्रिशूल एयरबेस का इस्तेमाल होना है इसलिए उड़ान की टाइमिंग वायु सेना की सहूलियत के मुताबिक ही निश्चित होनी है।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Airport News : सरकारी क्षेत्र की कंपनी एलायंस एयर और निजी क्षेत्र की कंपनी इंडीगो के प्रस्तावित शेड्यूल पर वायु सेना की मुहर लगनी बाकी है। चूंकि रनवे त्रिशूल एयरबेस का इस्तेमाल होना है, इसलिए उड़ान की टाइमिंग वायु सेना की सहूलियत के मुताबिक ही निश्चित होनी है। संभव है कि ऑपरेशन हेडक्वाटर को भेजे शेड्यूल कुछ बदलाव के बाद ही जारी किए जाए।
एयरपोर्ट पूरी तरह से उड़ान के लिए तैयार है। लेकिन टर्मिनल के साथ रनवे त्रिशूल एयरबेस का इस्तेमाल होगा। पुराने पोर्टिकों से वॉच टॉवर 45 के पास के रास्ते से यात्री एयरबेस के रनवे तक पहुंचाए जाएंगे। इसलिए वायु सेना की अनुमति बहुत महत्वपूर्ण हो चली है। इंडिगो की तरफ से जारी प्रस्तावित शेड्यूल में बरेली से मुंबई और बेंगलुरू की फ्लाइट सिर्फ 30 मिनट के लिए रूकनी है।
29 अप्रैल को मुंबई से फ्लाइट 12.55 बजे बरेली एयरपोर्ट आएगी। 30 मिनट रूकने के बाद 1.25 पर मुंबई के लिए रवाना होगी। जबकि बेंगलुरू की फ्लाइट एक मई को दोपहर 1.45 बजे बरेली एयरपोर्ट आएगा। यहां से यात्रियों को लेकर 2.15 बजे विमान बेंगलुरू जाएगा। 4 मई को मुंबई से विमान 2.20 बजे बरेली पहुंचेगा। बरेली एयरपोर्ट से 2.50 बजे मुंबई रवाना होगा।
इसके अतिरिक्त एलायंस एयर से जारी शेड्यूल में बरेली एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन फ्लाइट दी गई है। बरेली से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फ्लाइट बरेली आएगी। एलायंस एयर के शेड्यूल के मुताबिक सुबह 9 बजे बरेली के लिए उड़ान भरेगा। यहां दस बजे लैंड करेगा। जबकि बरेली से 10.30 बजे उड़ान भरेगा और 11.30 बजे लैंड करेगा।
उड़ान के शेड्यूल अनुमति के लिए गए हैं। स्वीकृति के बाद कंपनियां जारी कर देंगी। बदलाव होने की संभावना भी है। बहुत जल्द यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा। - राजीव कुलश्रेष्ठ, डायरेक्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।