Bareilly News: कच्ची उम्र में प्यार कर बैठे प्रेमी जोड़े घर से फरार होकर पहुंचे दिल्ली, घर वापस लौटे तो प्रेमी को मिली हवालात
Bareilly News नाबालिक प्रेमी युगल जीने मरने की कसमें खाकर घर से भाग निकले। प्रेमी जब अपने चाचा के घर प्रेमिका को लेकर दिल्ली पहुंचा तो उन्होंने सारा मामला समझ कर दोनों को डांटा-फटकारा और बरेली में सीबीगंज थाने ले आए जिसके बाद...

बरेली, जागरण संवाददाता: नाबालिक प्रेमी युगल जीने मरने की कसमें खाकर घर से भाग निकले। प्रेमी-प्रेमिका को लेकर दिल्ली अपने चाचा के घर पहुंचा। चाचा ने सारा मामला समझ कर दोनों को डांटा-फटकारा और बरेली में सीबीगंज थाने ले आए। किशोरी के स्वजन की तहरीर पर प्रेमी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म, पास्को की धारा में मुकदमा लिखा गया है। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
सीबीगंज पुलिस के मुताबिक, दोनों नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका का घर गांव में आमने-सामने हैं। प्रेमी युगल बीते मंगलवार को घर से बिना बताए भाग गए। प्रेमी किशोरी को दिल्ली में अपने चाचा के घर में ले गया।
जब प्रेमी के चाचा को पता लगा कि वह घर से भाग कर आए है तो दोनों को पहले तो डांटा फटकारा। फिर समझा-बुझाकर कर बरेली ले आए। जैसे ही पुलिस को प्रेमी युगल के शहर में होने की बात पता लगी तो उन्होंने किशोरी के प्रेमी अशोक के विरुद्ध तहरीर दी।
देर रात ही अपहरण का मुकदमा लिख लिया गया। किशोरी के बयान के आधार पर शनिवार को पुलिस ने मुकदमे में दुष्कर्म व पास्को एक्ट की धारा बढ़ा दी। एसएसआइ सीबीगंज अंगद सिंह ने बताया कि शनिवार को लिखा पढ़ी कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।