छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाकर छेड़छाड़ करता था सरकारी स्कूल का शिक्षक, तहरीर
प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर कुछ अभिभावकों ने वहां पढऩे वाली अपनी बेटियों से छेड़छाड़ करने समेत अश्लील फिल्म दिखाने व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया।
जेएनएन, बदायूं : प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर कुछ अभिभावकों ने वहां पढऩे वाली अपनी बेटियों से छेड़छाड़ करने समेत अश्लील फिल्म दिखाने व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया। बुधवार सुबह अभिभावकों ने स्कूल का घेराव करते हुए जमकर हंगामा भी किया। प्रधानाचार्य ने किसी तरह उन्हें कराया। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक परिषदीय स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर गांव के ही लोगों ने छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, वहां रहने वाली पांच बच्चियों ने अपने परिजनों को बताया कि स्कूल में तैनात शिक्षक अक्सर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है। मोबाइल पर अश्लील फिल्में भी दिखाता है। साथ ही परिवार वालों को बताने पर मारने की धमकी भी दी जाती है। छात्राओं के इस बयान से आक्रोशित परिजन बुधवार सुबह स्कूल पहुंच गए और वहां घेराव करके शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। प्रधानाचार्य ने बमुश्किल लोगों को समझाकर वहां से हटाया तो परिजन दोपहर को थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की तहरीर दी। पुलिस ने गांव वालों की पूरी बात सुनने के बाद फिलहाल तहरीर रख ली।
इंस्पेक्टर बोले, दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर इस्लामनगर अजय सिंह चाहर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर शिक्षक का दोष निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हर पहलू को खंगाल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।