बरेली के मदरसा में टीचर से दुष्कर्म, स्वजन को बेसुध मिली युवती; संचालक पर प्राथमिकी
बरेली में एक मदरसा संचालक जुबैर ने शिक्षिका को बहाने से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता के अनुसार जुबैर ने अवकाश के दिन उनकी बेटी को मद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। मदरसा संचालक जुबैर ने शिक्षिका को अवकाश के दिन बहाने से बुलाया, इसके बाद बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उसकी हालत बिगड़ने पर आरोपित वहां से भाग गया। शनिवार शाम को मीरगंज थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध दुष्कर्म, चोट पहुंचाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। पीड़ित युवती मदरसे में पढ़ाती थी।
उसके पिता ने बताया कि शुक्रवार को अवकाश होने के बावजूद मदरसा संचालक जुबैर ने उनकी बेटी को फोन किया। उससे कहा कि कार्यालय के कुछ आवश्यक कार्य निपटाने हैं, इसलिए मदरसा आ जाए। उसने बहाने से बुलाया, मदरसा आने का दबाव भी डाला इसलिए बेटी को जाना पड़ा।
मदरसा बंद होने के समय तक बेटी लौटकर नहीं आई तो वहां जाकर देखा। आरोप है कि मदरसे में युवती बेसुध पड़ी थी, उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसकी हालत देखकर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार देर रात होश आने पर पीड़ित ने बताया कि जुबैर ने दुष्कर्म किया।
रविवार को मीरगंज थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद सोमवार को उसे जेल भेजा जाएगा। युवती की हालत में सुधार हो गया है, उसका मेडिकल करा लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।