Sumit Gupta Murder Case : बदायूं पुलिस से वो दस सवाल, जिनके नहीं मिल रहे जवाब
Sumit Gupta Murder Case Inside Story गल्ला कारोबारी सुमित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस मारपीट फोरेंसिक टीम लोकल इंटेलीजेंस सहित कई बिंदुओं पर सवाल उठ रहे है। जिनका जवाब पुलिस अधिकारी नहीं दे पा रहे है। जबकि घटना के बाद पुलिस ने उसकी सुसाइड स्क्रिप्ट तैयार कर दी थी।

बरेली, जेएनएन। Sumit Gupta Murder Case Inside Story : बदायूं में गल्ला कारोबारी सुमित गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे। मामले में दस सवाल ऐसे है जिनका पुलिस जवाब नहीं दे रही है। घटना के बाद पुलिस सुसाइड स्क्रिप्ट तो तैयार कर दी। लेकिन इस मामले में पुलिस बात करने से कतरा रही है। आइए जानते है वो दस सवाल जिनके नहीं मिल पा रहे जवाब।
सवाल नंबर 1- सुबह जब सुमित के घर में घुसकर मारपीट की गई तो इस मामले को हल्के में क्यों लिया ?
सवाल नंबर 2- मारपीट के बाद यूपी-112 पुलिस एक पक्ष से गौरव और दूसरे पक्ष से दिलीप को थाने ले आई थी तो वह अब कहां गए ?
सवाल नंबर 3- घर में घुसकर मारपीट करने जैसे संगीन मामले में पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा लिखने या कार्रवाई करने का प्रयास क्यों नहीं किया ?
सवाल नंबर 4- थाने के सामने गोली मारे जाने या खुद को मार लिए जाने जैसी घटना हुई तो थाने के गेट पर कोई पुलिस कर्मी या पहरा क्यों नहीं था ?
सवाल नंबर 5- यह मामला सुमित के जेल से बाहर आने के बाद से ही शुरू हो गया था तो पुलिस की लोकल इंटेलीजेंस को इसकी भनक कैसे नहीं लगी ?
सवाल नंबर 6- सुमित को गोली लगने के बाद जब उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी तो थाना पुलिस ने फारेंसिंक टीम को मौके पर क्यों नहीं बुलाया ?
सवाल नंबर 7- अगर पुलिस मौके पर फारेंसिंक टीम को बुलाती तो क्या मौके पर मिले तमंचे आदि सामान पर सुमित या किसी और के फिंगरप्रिंट मिलते या नहीं ?
सवाल नंबर 8- घटना के बाद से थाने के सामने के व्यापारी मदललाल और उनके पुत्रों पर आरोप लग रहे थे तो पुलिस उनकी दुकान पर क्यों जाती रही ?
सवाल नंबर 9- अगर पुलिस दुकान पर पूछताछ के लिए भी गई थी तो पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उनमें से किसी को हिरासत में क्यों नहीं लिया ?
सवाल नंबर 10- थाने में लगे सीसीटीवी के कैमरे को खराब होने के बाद पुलिस ने उसे समय पर क्यों नहीं ठीक कराया ?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।