Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में सुभाषनगर पुल निर्माण को लेकर हीला हवाली, रकम स्वीकृत होने के पांच माह बाद भी शुरू नहीं हो सका निर्माण कार्य, जानिए वजह

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 06:58 AM (IST)

    Subhashnagar Overbridge स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सुभाषनगर पुलिया के ऊपर ओवरब्रिज बनाने के लिए रकम मंजूर हो चुकी है लेकिन पांच माह बाद भी एस्टीमेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Subhash nagar Overbridge : सुभाषनगर पुल निर्माण को रकम मंजूर, पांच माह बाद भी नहीं बना एस्टीमेट

    बरेली, जेएनएन। Subhashnagar Overbridge: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सुभाषनगर पुलिया के ऊपर ओवरब्रिज बनाने के लिए रकम मंजूर हो चुकी है, लेकिन पांच माह बाद भी एस्टीमेट नहीं बन पाया है। रेलवे अफसरों एस्टीमेट बनाने के लिए कुछ फीसद रकम अग्रिम मांग रहे थे, जो स्मार्ट सिटी कंपनी से मिल नहीं पा रहा है। इस कारण पुल का निर्माण लटक गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभाषनगर के बाशिंदों की समस्या को देखते हुए करीब छह माह पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महापौर डा. उमेश गौतम ने स्मार्ट सिटी परियोजना से सुभाषनगर पुलिया पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा था। इसके बाद रेलवे, सेतु निगम, स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों के साथ जाकर संयुक्त सर्वे भी किया था। रेलवे के अधिकारियों ने अपने हिस्से का करीब 52.88 करोड़ रुपये का प्राथमिक एस्टीमेट बनाया।

    रेलवे अफसरों ने इस एस्टीमेट से दो फीसद करीब 81.36 लाख रुपये विस्तृत एस्टीमेट और ड्राइंग बनाने के लिए मांगे। पुल के बचे हुए हिस्से का निर्माण करीब 38 करोड़ रुपये से होगा। करीब सात सौ मीटर लंबा पुल होगा, जिसमें 125 मीटर भाग रेलवे का होगा। पुल निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब 90 करोड़ रुपये मंजूर हो चुका है। पुल निर्माण के लिए सेतु निगम के अधिकारी मुरादाबाद में रेलवे अफसरों से मिल चुके हैं।

    बावजूद इसके समस्या का हल नहीं निकल रहा है। रेलवे एस्टीमेट व डिजाइन बनाने के लिए अग्रिम रकम मांग रहा है, लेकिन स्मार्ट सिटी परियोजना में अग्रिम धनराशि देने का प्राविधान नहीं है। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे अफसरों से बात की जा रही है।