Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unlock-1 Update : बरेली में सब रजिस्ट्रार ने समझाया फिजिकल डिस्टेंस तो भिड़े पक्षकारों ने किया हंगामा

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2020 09:51 AM (IST)

    लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ बढ़ती जा रही है। इस बीच रजिस्ट्रियों की तादाद बढ़ी है।

    Unlock-1 Update : बरेली में सब रजिस्ट्रार ने समझाया फिजिकल डिस्टेंस तो भिड़े पक्षकारों ने किया हंगामा

    बरेली, जेएनएन। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ बढ़ती जा रही है। इस बीच रजिस्ट्रियों की तादाद बढ़ी और डीड राइटर की गद्दियों पर ही नहीं बल्कि रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार के दफ्तरों के बाहर भी बड़े पैमाने पर पक्षकार और कातिब जुट रहे हैं। ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा। ऑनलाइन टोकन सिस्टम लागू है, लेकिन लोग न मैन्युअल सिस्टम मान रहे और न ही ऑनलाइन टोकन ले रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को कार्यालय के बाहर भीड़ लगी थी। सब रजिस्ट्रार द्वितीय बृजेश कुमार सीसीटीवी कैमरे के जरिए दफ्तर के बाहर जुटे लोगों को देखकर उन्हें समझाने बाहर निकले। वह भीड़ को हटवाना चाहते थे, लेकिन पक्षकार उन्हीं से अभद्रता करने लगे। उनका कहना था कि रजिस्ट्री होने के बाद ही जाएंगे। जबकि सब रजिस्ट्रार उन्हें समझा रहे थे कि दस्तावेजों, पर नंबर चढ़ा दिए गए है। उन्हीं के अनुसार बुला लिया जाएगा। लेकिन लोग माने नहीं।

    कोतवाली तक पहुंचा रजिस्ट्री ऑफिस का हंगामा

    सब रजिस्ट्रार ने हंगामे के की सूचना कोतवाली पुलिस को भी भेजी। जिसके बाद पुलिसकर्मी दफ्तर पहुंचे। गौरतलब है कि कोविड-19 केबढ़ते मामलों को देखते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए है। लेकिन सरकारी कार्यालयों में ऐसा हो नहीं रहा।

    30 मिनट बंद रहा दफ्तर

    हंगामा होते देखकर सब रजिस्ट्रार ने दोपहर में 30 मिनट के लिए रजिस्ट्री दफ्तर के कामकाज बंद कर दिए। करीब दर्जनभर कातिब उनसे लड़ने के लिए कार्यालय में आ गए। उन्होंने साफ कह दिया कि भीड़ लगती रहेगी तो काम नहीं हो सकेगा। कातिबों के लौटने के बाद कार्यालय को दोबारा सैनिटाइज कराया गया। पूरे दिन में तीन बार ऑफिस को सैनिटाइज कराना पड़ा। इस बंदी के बावजूद रजिस्ट्री ऑफिस में पूरे दिन में करीब दो करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। यह आम दिनों से ज्यादा है।

    लोगों से शारीरिक दूरी बनाने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। इस तरह से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। कातिबों से ऑनलाइन टोकन व्यवस्था के जरिए ही लोगों को बुलाने को कहा गया है, लेकिन वह मान नहीं रहे हैं।- बृजेश कुमार, सब रजिस्ट्रार द्वितीय