Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसब्बिर को सिखाया ऐसा सबक जो पूरी जिंदगी याद रखेगा, छात्रा से छेड़छाड़ करने पर पुलिस की गोली पैर में पड़ी

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 07:29 AM (IST)

    शनिवार को छात्रा प्रतिदिन की तरह शाम को कोचिंग पढ़ने जा रही थी। रास्ते में मोटर साइकिल से आया मुसब्बिर उसे घूरता हुआ आगे गया। इसके बाद लौटकर आया तो छात्रा को गलत तरीके से छूने लगा। सकपकाई छात्रा पीछे हटी, उसने चीखना चाहा, मगर आरोपित मोटरसाइकिल लेकर भाग गया।

    Hero Image

    बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा छेड़छाड़ का आरोपित। सीसीटीवी से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बरेली। कोचिंग पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा से सुनसान सड़क पर छेड़छाड़ के आरोपित मुसब्बिर को ऐसा सबक मिला कि पूरी जिंदगी याद रखेगा। घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने उसे घेरकर दाएं पैर में गोली मारी तो गिड़गिड़ाने लगा कि अब कभी ऐसी गलती नहीं होगी। सोमवार को जेल भेज दिया गया। उसके विरुद्ध दो प्राथमिकी हुईं हैं।
    पहली प्राथमिकी किशोरी के पिता की ओर से लिखाई गई, जिसमें छेड़छाड़, पॉक्सो, मारपीट, धमकाने की धाराएं लगाई गईं। दूसरी प्राथमिकी में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले, अवैध असलहा रखने की धारा लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचिंग पढ़ने जा रही थी छात्रा, आरोपित ने की छेड़छाड़

    शनिवार को छात्रा प्रतिदिन की तरह शाम को कोचिंग पढ़ने जा रही थी। रास्ते में मोटर साइकिल से आया मुसब्बिर उसे घूरता हुआ आगे गया। इसके बाद लौटकर आया तो छात्रा को गलत तरीके से छूने लगा। सकपकाई छात्रा पीछे हटी, उसने चीखना चाहा, मगर आरोपित मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। छात्रा वहां से घर लौटी, परंतु आरोपित के डर के कारण नहीं बल्कि उसे सबक सिखाने के लिए। उसने पिता को घटनाक्रम बताया। उन्होंने भी बेटी का हौसला बढ़ाया और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी खंगाले। एक घर की दीवार पर लगे कैमरे में घटनाक्रम रिकॉर्ड हो चुका था। उसे प्रमाण बनाकर वे इज्जतनगर थाने पहुंचे।

    पुलिस ने आरोपित की पहचान की

    शनिवार रात तक पुलिस आरोपित मुसब्बिर की पहचान कर चुकी थी। उस पर प्राथमिकी लिखकर तलाश शुरू कर दी गई। रविवार देर रात एसओजी को सूचना मिली कि आरोपित कश्मीरी कोठी के पीछे छिपा है। टीम ने घेराबंदी की तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके दाएं पैर में गोली लगी तब चीखते हुए माफी मांगने लगा। सोमवार दोपहर तक उसका आरंभिक उपचार कराया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।