Stray Dog Attack: बरेली में खूंखार कुत्तों का आतंक, शिक्षक और दो बच्चों को नोचा; गंभीर हालत में कराया भर्ती
Stray Dog Attack सीबीगंज के गौटिया गांव में इरफान का 10 वर्षीय पुत्र आरिश फुफेरे भाई 11 वर्षीय हुसैद समेत आधा दर्जन से अधिक बच्चों के साथ घर से दूर आम के बाग में खेल रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन हिंसक कुत्तों का झुंड बालकों पर हमला बोल दिया। इस पर अन्य बच्चे पेड़ पर चढ़ गए लेकिन आरिश व हुसैद को कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया।

बरेली, जागरण संवाददाता। शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हॉटस्पॉट सीबीगंज के साथ अब पॉश क्षेत्र रामपुर गार्डन में भी कुत्ते हमलावर होने लगे हैं। शनिवार को सीबीगंज के गौटिया में आम के बाग में खेल रहे बच्चों पर कुत्तों के झुंड के हमला किया। इसमें दो बच्चे जख्मी हो गए। वहीं, रामपुर गार्डन में बच्चे के साथ स्कूटी से बाजार जा रही शिक्षक पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया।
सीबीगंज के गौटिया गांव में इरफान का 10 वर्षीय पुत्र आरिश फुफेरे भाई 11 वर्षीय हुसैद समेत आधा दर्जन से अधिक बच्चों के साथ घर से दूर आम के बाग में खेल रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन हिंसक कुत्तों का झुंड बालकों पर हमला बोल दिया। इस पर अन्य बच्चे पेड़ पर चढ़ गए, लेकिन आरिश व हुसैद को कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया। बालकों की चीख सुनकर आसपास के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और कुत्तों को वहां से भगाया। स्वजन ने दोनों बालकों को अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला शिक्षक के पैर में काटा
रामपुर गार्डन निवासी शिक्षक महिमा जायसवाल शनिवार को बेटे अलख के साथ सिविल लाइंस जा रही थीं। इसी दौरान इंडियन रेस्टोरेंट स्थित चौराहे के पास दर्जनभर से अधिक कुत्तों के झुंड ने दौड़कर महिमा के पैर को नोच लिया। स्थानीय लोगों ने कुत्तों के झुंड को दौड़ाया। इसके बाद बेटे अलख ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
महापौर के निर्देश भी बेअसर
महापौर डा. उमेश गौतम ने बीते सप्ताह नगर निगम के अधिकारियों को सीबीगंज क्षेत्र के बंडिया, गौटिया, मथुरा व शहर के अन्य क्षेत्र में अभियान चलाकर कुत्तों का बधियाकरण कराने को कहा। मीट की दुकानों को नोटिस देकर बंद कराने को कहा। महापौर के निर्देश के एक सप्ताह बाद भी निगम की ओर से अब तक एक भी दुकान पर कार्रवाई नहीं की गई। खाद्य विभाग ने जरूर दो दुकानों को सील कर सात को नोटिस दिया था।
बोले निगम अधिकारी, स्थानीय लोग नहीं कर रहे सहयोग
निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. आदित्य तिवारी ने बताया सीबीगंज क्षेत्र में जिस भी गांव में टीम जाती है तो वहां के लोग सहयोग के बजाय विरोध पर उतर जाते हैं। लोग अपने मुहल्लों के कुत्तों के बजाय दूसरे मुहल्लों के कुत्तों को पकड़ने की बात करते हैं। बहुत सख्ती के बाद कुत्तों को पकड़कर बधियाकरण के लिए भेजा जा रहा है।
पार्षद और महापौर ने कही ये बात
शहर में कुत्तों का आतंक सिर्फ कागजों में ही कम किया जा रहा। बजट बैठक में ऐसा नियम बनवाएंगे, जिसमें सबकी जवाबदेही होगी और बधियाकरण में मनमानी भी बंद होगी। राजेश अग्रवाल, पार्षद रामपुर बाग
कुत्तों को पकड़कर बधियाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। अगर कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा तो जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई कराई जाएगी। आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। डा. उमेश गौतम, महापौर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।