मैं तुझे पागल कर दूंगा... पुलिस से मदद मांगने के लिए युवक ने लगाई गुहार, इंस्पेक्टर को बताईं बातों ने किया हैरान
बरेली के बारादरी थाने में एक अनोखा मामला सामने आया। एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसके कान में एक आदमी की आवाज आती है जो उसे पागल करने की धमकी देता है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। पुलिस के सामने कई बार बड़े ही अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं। कोई भी व्यक्ति किसी समस्या में होता है तो उसे केवल थाना ही याद आता है। ऐसा ही एक मामला बारादरी थाना क्षेत्र में सामने आया है।
पुलिस के पास एक युवक पहुंचा और उसने अपनी बड़ी अजीबो-गरीब समस्या इंस्पेक्टर को बताई। उसने कहा कि उसके कान में आवाज आती है... एक आदमी कहता है कि वह उसे पागल कर देगा। इसके लिए उसने फोन कर पुलिस को भी बुला लिया। उसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
थाने में बैठा युवक पुलिस को बताता है कि साहब उसके कानों में कोई आकर ये बोलता है कि मैं तुझे पागल कर दूंगा...। कौन करता है यह सब? सवाल पर युवक ने कहा कि पता नहीं कौन है, एक डॉक्टर की दवा खाई थी, तब से यह समस्या है। किस कान में बोलता है सवाल पर युवक ने कहा कि सीधे कान में बोलता है इसलिए मैंने रुई लगा ली है।
उसने कहा कि जब से थाने पर आया तब से कोई नहीं बोल रहा। युवक ने पुलिस को बताया कि जब उसके कानों में आवाज आना शुरू हुई तो उसने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बातचीत की और कहा कि थाने चले जाओ वहां मशीन लगी है दारोगा जी चैक करे लेंगे। इसके बाद वह थाने आया। पुलिस और युवक के बीच बातचीज का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय का कहना है कि युवक मानसिक रूप से परेशान है उसे उपचार को भेजा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।