Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में आधी रात को चली तबादला एक्‍सप्रेस, SSP ने नौ इंस्पेक्टर और 54 दारोगाओं को ट्रांसफर किया

    बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार की रात को जिले में कई इंस्पेक्टरों और 54 दारोगाओं का तबादला किया। नौ इंस्पेक्टरों को अलग-अलग थानों में क्राइम इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। चौकी प्रभारियों को भी बदला गया है। पुलिस विभाग में फेरबदल से प्रशासनिक कार्यों में सुधार की उम्मीद है।

    By Rajnesh Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:25 PM (IST)
    Hero Image
    एसएसपी ने किए जिले में नौ इंस्पेक्टर व 54 दारोगाओं के ट्रांसफर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार देर रात जिले में इंस्पेक्टर व 54 दारोगाओं के ट्रांसफर किए। इसमें कई चौकी प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया है। बाकी सभी नौ इंस्पेक्टरों को अलग-अलग थानों में इंस्पेक्टर क्राइम की जिम्मेदारी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की ओर से जारी सूची के अनुसार, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार नैन को फरीदपुर से शीशगढ़ इंस्पेक्टर क्राइम बनाकर भेजा गया। चमन कुमार को शीशगढ़ से फरीदपुर, चंद्रवीर को पुलिस लाइंस से कोतवाली, लव सिरोही को कोतवाली से कैंट थाना, शैलेंद्र कुमार को कैंट थाने से क्योलडिया। सुधीर कुमार को भमोरा से आंवला भेजा गया है।

    इनके अलावा सुभाष नगर चौकी प्रभारी को अपराध निरीक्षक बनाकर प्रेमनगर थाने भेजा गया। वरुण कुमार को पुलिस लाइंस से अपराध निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी और डीसीआरबी प्रभारी राजकुमार को अलीगंज थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। इनके अलावा 54 दारोगाओं के भी ट्रासंफर किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- बरेली में साढ़े तीन घंटे में 275 मरीजों को लगी एंटी रेबीज वैक्सीन, कुत्ता काटे तो तुरंत क्या करें? जानें