बरेली में आधी रात को चली तबादला एक्सप्रेस, SSP ने नौ इंस्पेक्टर और 54 दारोगाओं को ट्रांसफर किया
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार की रात को जिले में कई इंस्पेक्टरों और 54 दारोगाओं का तबादला किया। नौ इंस्पेक्टरों को अलग-अलग थानों में क्राइम इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। चौकी प्रभारियों को भी बदला गया है। पुलिस विभाग में फेरबदल से प्रशासनिक कार्यों में सुधार की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार देर रात जिले में इंस्पेक्टर व 54 दारोगाओं के ट्रांसफर किए। इसमें कई चौकी प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया है। बाकी सभी नौ इंस्पेक्टरों को अलग-अलग थानों में इंस्पेक्टर क्राइम की जिम्मेदारी मिली है।
पुलिस की ओर से जारी सूची के अनुसार, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार नैन को फरीदपुर से शीशगढ़ इंस्पेक्टर क्राइम बनाकर भेजा गया। चमन कुमार को शीशगढ़ से फरीदपुर, चंद्रवीर को पुलिस लाइंस से कोतवाली, लव सिरोही को कोतवाली से कैंट थाना, शैलेंद्र कुमार को कैंट थाने से क्योलडिया। सुधीर कुमार को भमोरा से आंवला भेजा गया है।
इनके अलावा सुभाष नगर चौकी प्रभारी को अपराध निरीक्षक बनाकर प्रेमनगर थाने भेजा गया। वरुण कुमार को पुलिस लाइंस से अपराध निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी और डीसीआरबी प्रभारी राजकुमार को अलीगंज थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। इनके अलावा 54 दारोगाओं के भी ट्रासंफर किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।