Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा महानगर अध्यक्ष के भाई अलीम फर्जी मीटर लगाकर कर रहे थे बिजली चोरी, छापामारी कर ऐसे कसा शिकंजा

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 10:01 PM (IST)

    सपा महानगर अध्यक्ष के भाई अलीम पर फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी करने का आरोप है। बिजली विभाग ने छापा मारकर इस मामले का खुलासा किया और अलीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अलीम के परिसर से फर्जी मीटर जब्त किया गया है और उनके खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभाग ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image

    सपा महानगर अध्यक्ष के भाई पार्षद अलीम को फर्जी मीटर बिजली चोरी करते पकड़ा।

    जागरण संवाददाता, बरेली। बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग और विजिलेंस की टीमें नियमित छापेमारी तो कर रही हैं। बुधवार को पुलिस, विजिलेंस और विद्युत विभाग की 21 टीमों ने भोर में शहर के विभिन्न मुहल्लों के साथ जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की।सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी के भाई पार्षद अलीम खान सुल्तानी के घर में फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी पकड़ी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के दौरान 676 कनेक्शन चेक किए गए, जिनमें से 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ 86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। संयुक्त कार्रवाई से पहले मुख्य अभियंता जोन प्रथम ज्ञान प्रकाश ने अधीक्षण अभियंता ब्रह्म पाल सिंह के साथ गोपनीय तरीके से तैयारी की थी।

    छापेमारी के लिए इन्हें बनाया नोडल अधिकारी

    अधिशासी अभियंता कामर्शियल द्वितीय सत्येंद्र सिंह चौहान को किला, स्वालेनगर, लीची बाग, शंकर ढाबा, अधिशासी अभियंता कामर्शियल प्रथम अंकित गंगवार को जगतपुर, मीरा की पैठ, एजाजनगर गौटिया, चक महमूद, अधिशासी अभियंता एचआर रामलाल को कुतुबखाना, कोहड़ापीर, बड़ा बाजार, नीम की चढ़ाई, कटरा मार्केट, अधिशासी अभियंता 11 केवी वर्टिकल नितिन कुमार को शाहदाना, नवादा शेखान, मठी की चौकी, सूफी टोला, कटरा चांद खां और अधिशासी अभियंता 33 केवी वर्टिकल राजवीर सिंह को किला, बानखाना, घोसियानी मस्जिद, ग्रेटर कैलाश, एसबीआइ कालोनी में छापेमारी के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया था।

    हर टीम में सात से आठ सहायक अभियंता और जेई लगाए गए थे। इसी तरह कस्बों में भी टीम बनाई गई थी। हर टीम में छह-छह पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए थे। शहर की संयुक्त टीम को भोर में पांच बजे रामपुर गार्डन स्थित विभाग के कार्यालय में बुलाया गया। मुख्य अभियंता ने ब्रीफिंग की, निर्देशित किया कि किसी बंद गली में न जाएं, कम समय में अधिक कनेक्शन चेक करें। पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि टीम के सदस्यों की गिनती कर लें, सुरक्षित कार्रवाई के लिए लौटें। सुबह छह बजे एक साथ छापेमारी शुरू कर दी गई।

    पकड़ी गई मीटर चोरी

    स्वालेनगर में वार्ड के पार्षद अलीम खान सुल्तानी के घर में फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी पकड़ी गई। पार्षद सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी के भाई हैं। बिजली चोरी के मामले में चिह्नित संवेदनशील मुहल्लों में हुई छापेमारी के दौरान 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के कनेक्शन काटने के साथ संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर नोटिस जारी किया गया। एक इंस्पेक्टर, सात सब इंस्पेक्टर और 34 कांस्टेबल के साथ पहली बार जिले में बिजली चोरी के खिलाफ इस तरह की व्यापक कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। अधिकांश लोग सो रहे थे कि छापेमारी शुरू हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बल के साथ इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही जा रही है।


    उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, समस्या का फेसलेस निदान कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन बिजली चोरी रोकना भी विभाग की जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से व्यापक अभियान चलाया गया। 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर जुर्माना लगाकर नोटिस जारी किया गया है। इससे लाइन लास में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिलती रहेगी।इस तरह की संयुक्त कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी।
    - ज्ञान प्रकाश, मुख्य अभियंता जोन प्रथम

    घर काफी समय से बंद पड़ा है। उस घर में कोई रहता नहीं है। इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है। बिजली विभाग का 10,113 रुपये का बिल बकाया है, जिसे कल ही जमा करा दिया जाएगा। बिजली चोरी करने के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। यह साजिशन कार्रवाई की गई है। - शमीम खान सुल्तानी, महानगर अध्यक्ष सपा