Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में राजधानी एक्सप्रेस से TTE के धक्का देने से गिरे फौजी की मौत, सातवें दिन हारा जिंदगी की जंग

    By Jagran NewsEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 08:58 AM (IST)

    Bareilly Junction Rajdhani Express Incident Update बरेली में राजधानी एक्सप्रेस से टीटीई के धक्का देने से गिरे फौजी सोनू की मौत हो गई। सोनू सातवें दिन मौत से जिंदगी की जंग हार गया।जिसके बाद उसके भाई उसका पार्थिव शरीर लेकर गृह जनपद के लिए रवाना हो गए।

    Hero Image
    बरेली में राजधानी एक्सप्रेस से TTE के धक्का देने से गिरे फौजी की मौत, सातवें दिन हारा जिंदगी की जंग

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Junction Rajdhani Express Incident Update: राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में टीटीई द्वारा धक्का दिए जाने से घायल हुए सैनिक सोनू कुमार सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। एक्सीडेंटल मामला होने के चलते पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद नम आंखों के साथ पार्थिव शरीर को स्वजन पैतृक गांव बलिया ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 17 नवंबर की सुबह 9.15 बजे बलिया के गांव भरसोता, थाना हल्दी निवासी फौजी सोनू कुमार सिंह की राजधानी एक्सप्रेस में सीट को लेकर टीटीई कूपन बोरों से कहासुनी हुई थी। बरेली जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढ़ते समय टीटीई ने सैनिक को धक्का दे दिया, इससे वह ट्रेन के नीचे आ जाने से एक पैर मौके पर ही कट गया।

    वहीं दूसरा पैर उपचार के दौरान मजबूरन काटना पड़ा। घटना के बाद से सैनिक को होश न आने के कारण बयान भी जीआरपी नहीं ले सकी। वहीं सातवें दिन उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को कैंट पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया।

    पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतक के भाई जितेंद्र व अभिषेक सोनू की फोटो देख-देखकर रोते रहें। भाई बार-बार यही बोल रहे थे कि टीटीई की गलती की वजह से उन्होंने अपना भाई खोया है तो सेना ने अपना एक जवान। उसके दो मासूम बच्चे हैं।

    साेनू के भाई बोले- कैसे ले जाए पार्थिव शरीर

    मृतक के भाईयों ने कहा कि घटना के सात दिन से वह परिवार के सभी लोगों को यही बता रहे थे कि पहले से उसे काफी आराम हैं। वीडियो कालिंग करके भी घर वालों को दिखाया था। अब किस तरह से उन्हें बताएं कि सोनू जिंदगी की जंग हार गया है। समझ नहीं आ रहा है कि कैसे घर ले जाए सोनू का पार्थिव शरीर।

    जीआरपी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं स्वजन

    पोस्टमार्टम के दौरान मृतक सैनिक के भाई जितेंद्र ने अपना दर्द बयां किया। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि वह जीआरपी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। घटना के एक सप्ताह बाद भी अभी तक आरोपित टीटीई की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूरे प्रकरण में जीआरपी केवल देरी कर रही है। जानकारी लेने पर केवल तलाशी की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सेना व न्याय पालिका व पुलिस पर पूरा भरोसा है कि न्याय उन्हें जरूर मिलेगा।

    हत्या की धारा में परिवर्तित होगी प्राथमिकी

    पूरे प्रकरण में आरोपित टीटीई के विरूद्ध हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी लिखी गई थी। सैनिक की मृत्यु के बाद अब प्राथमिकी को हत्या की धारा में परिवर्तित किया जाएगा। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित टीटीई कूपन बोरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को अलग-अलग जगह भेजा गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।