Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snapchat Love Story : स्नैपचेट से शुरु हुई बरेली टू मेरठ लव स्टोरी, क्लाइमेक्स सुन दंग रह गई पुलिस

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 09:50 AM (IST)

    Snapchat Love Story स्नेपचैट से शुरू हुई बातचीत देखते ही देखते मोहब्बत में तब्दील हो गई। लड़के ने प्रेम का इजहार कर दिया तो लड़की ने इनकार कर दिया। ना ...और पढ़ें

    Hero Image
    Snapchat Love Story : स्नैपचेट से शुरु हुई बरेली टू मेरठ लव स्टोरी, क्लाइमेक्स सुन दंग रह गई पुलिस

    बरेली, जेएनएन। Snapchat Love Story: स्नेपचैट से शुरू हुई बातचीत देखते ही देखते मोहब्बत में तब्दील हो गई। लड़के ने प्रेम का इजहार कर दिया तो लड़की ने इनकार कर दिया। नाराज प्रेमी ने लड़की का नंबर ब्लाक कर दिया। फिर क्या था लड़की ने भी प्रेम का इजहार कर दिया। इसी के बाद नाबालिग प्रेमिका को अगवा करने के लिए प्रेमी मेरठ से बरेली आ पहुंचा। पहली और दूसरी बार में बाइक ने धोखा दिया तो प्रेमी ट्रेन से बरेली आया और वाया बस के जरिए उसे मेरठ ले गया। मोबाइल नंबर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपित प्रेमी अभिषेक सिंह निवासी परतापुर थाना मेरठ को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 दिसंबर को इज्जतनगर निवासी युवती ने थाने में बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोबाइल नंबर के आधार पर दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस ने संबंधित नंबर की सीडीआर निकलवाई। पता चला कि आरोपित मेरठ का रहने वाला है। मेरठ पुलिस से संपर्क किया गया। वहां की पुलिस ने बताया कि लड़के के स्वजन ने भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। लोकेशन पर इज्जतनगर पुलिस मेरठ पहुंची और प्रेमी अभिषेक सिंह को धर लिया गया। पकड़े जाने के बाद अभिषेक सिंह ने पुलिस को जो कहानी बताई, उससे वह भी दंग रह गई।

    बताया कि स्नैपचैट से करीब नौ महीने पहले दोनों में बातचीत शुरू हुई। डेढ़ महीने में ही आरोपित को नाबालिग से प्यार हो गया। तीसरे महीने में उसने प्रेम का इजहार कर दिया। लड़की ने मना किया तो आरोपित ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया। करीब डेढ़ महीने बाद नंबर ब्लाक से हटाया तो लड़की ने भी इजहार कर दिया। इसी के बाद आरोपित ने लड़की को भगा ले जाने की योजना बनाई और उसे भगा ले गया। इज्ज्तनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, लड़का माफ करने की मिन्नतें कर रहा है।

    प्रेमिका की खातिर करने लगा मजदूरी

    लड़की को बरेली से मेरठ ले जाने और ठहराने में प्रेमी के दो दिन में करीब साढ़े सात हजार रुपये खर्च हो गए। एक कमरा किराये पर लेकर उसने बकायदा सारे-सामान का भी इंतजाम किया। रुपये खत्म हो गए तो काम ढूंढने निकल गया। कुछ न मिला तो प्रेमिका की खातिर मजदूरी शुरू कर दी। पहले दिन की दिहाड़ी पूरी भी न हुई कि वह धर लिया गया।