Smart City : बरेली के विद्युत विभाग ने कैपिटल इलेटेक के दो इंजीनियरों पर लिया एक्शन, लिखी प्राथमिकी
Bareilly Smart City स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम करने वाली प्राइवेट लिमिटेड के दो इंजीनियरों पर बिजली विभाग ने प्राथमिकी लिखाई है। बिजली विभाग की ओर से यह कार्रवाई बिना अनुमति के एलटी लाइन शिफ्ट लेने के मामले में की है।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Smart City : स्मार्ट सिटी (Smart City) परियोजना के अंतर्गत काम करने वाली कैपिटल इलेटेक प्राइवेट लिमिटेड के दो इंजीनियरों पर बिजली विभाग (Electricity Department) की ओर से प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। बिजली विभाग की ओर से यह कार्रवाई बिना अनुमति लिए एलटी लाइन शिफ्ट लेने के मामले में की गई है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत आए दिन शटडाउन लेकर भूमिगत लाइन शिफ्टिंग कराई जा रही है लेकिन कैपिटल इलेटेक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने सहायक अभियंता चंदन सिन्हा के मौखिक निर्देश पर बुधवार को अर्बन हाट के सामने लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया।
बिजली विभाग के अवर अभियंता श्याम बली ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार को 12:23 बजे एक कर्मचारी ने सूचना दी कि कैपिटल इलेटेक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी अर्बन हाट के पास से गुजर रही एलटी लाइन को बिना अनुमति के शिफ्ट कर रहे हैं।
अवर अभियंता मौके पर गए तो कंपनी के कर्मचारी लाइन शिफ्ट कर रहे थे। अवर अभियंता ने पूछा तो लाइन शिफ्ट करा रहे कर्मचारियों ने अपना नाम आशुतोष और राबिन बताया। दोनों साइट इंजीनियर के पद पर कैपिटल इलेटेक कंपनी (Capital Eletech Company) में काम करते हैं। अवर अभियंता ने लाइन शिफ्ट करने का काम रोक दिया।
इसके साथ ही बिना अनुमति के लाइन शिफ्ट करने को गैरकानूनी मानते हुए बिजली विभाग को क्षति पहुंचाने के आरोप में दोनों साइट इंजीनियरों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई।
स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत ही बिजली लाइन शिफ्ट कराई जा रही थी। शटडाउन के बिना लाइन को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। इसकी मानीटरिंग भी बिजली विभाग कर रहा है। शटडाउन के समय अवर अभियंता व एसडीओ को मौजूद रहना चाहिए था। चंदन सिन्हा, सहायक अभियंता, स्मार्ट सिटी परियोजना
बिना अनुमति के अर्बन हाट के पास एलटी लाइन शिफ्ट कराने के मामले में एसडीओ और अवर अभियंता की ओर से अभियोग पंजीकृत कराया गया है। बिना अनुमति के इस तरह काम करने से हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है। आरके पांडेय, अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।