Gold and Silver Rate in Bareilly: लगातार गिर रहा चांदी का भाव, सोना भी 200 रुपये सस्ता, यह है आपके शहर में कीमत
Gold and Silver Rate in Bareilly सर्राफ संजीव औतार अग्रवाल बताते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध के दौरान सोने के भाव में थोड़ा तेजी आई थी लेकिन बीते चार वहां में कोई बड़ा अंतर नहीं आया है। चांदी की कीमत कुछ दिनों से कम हो रही।
बरेली, जागरण संवाददाता। Gold and Silver Rate in Bareilly: शहर में सोने के दाम (Gold Rate) 52000 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। वहीं, चांदी का भाव (Silver Rate) मंगलवार को 400 रुपये प्रति किलो घट गया। इस बारे में बरेली महानगर सराफा एसोसिएशन के पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल मिंटू ने रविवार को 24 कैरेट सोने का भाव 52,100 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो सोमवार को बढ़कर 52,200 रुपये हो गया था। मंगलवार को सोने के भाव में दो सौ रुपये की कमी हुई है, इसलिए 52,000 रुपये हो गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 22 कैरेट सोना का भाव 51,000 रुपये और 18 कैरेट सोना का भाव 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम है।
संदीप अग्रवाल मिंटू।
वहीं, चांदी का भाव रविवार को 56,400 रुपये प्रति किलो था, जो सोमवार को घटकर 56,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। अब मंगलवार को चांदी का भाव 55,600 रुपये प्रति किलो हो गया है। तीन दिन से चांदी के भाव लगातार कम हो रहे हैं।
सर्राफ संजीव औतार अग्रवाल बताते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध के दौरान सोने के भाव में थोड़ा तेजी आई थी लेकिन बीते चार वहां में कोई बड़ा अंतर नहीं आया है। चांदी की कीमत कुछ दिनों से कम हो रही है। सावन के दौरान सोने के आभूषण आदि खरीदने में काफी कमी आई, इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- हालमार्क वाले आभूषण ही खरीदें, इससे सोने की शुद्धता को लेकर निश्चिंतता रहती है।
- सोने के आभूषण खरीदते समय कैश की जगह आनलाइन ट्रांजेक्शन करें।
- आभूषण खरीद का जीएसटी वाला बिल जरूर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।