Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravan Maas Rudrabhishek : रुद्राभिषेक से भी दूर हाेते हैं नवग्रहों के दोष, जानिए श्रावण मास में रुद्राभिषेक के लाभ

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jul 2021 08:57 AM (IST)

    Shravan Maas Rudrabhishek श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर कुछ विशेष वास्तु अर्पित की जाती है । प्रथम सोमवार को कच्चे चावल एक मुट्ठी अर्पित करें। आचार्य मुकेश मिश्रा के मुताबिक श्रावण मास में शिव की पूजा करने से सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं।

    Hero Image
    Shravan Maas Rudrabhishek : रुद्राभिषेक से भी दूर हाेते हैं नवग्रहों के दोष

    बरेली, जेएनएन। Shravan Maas Rudrabhishek  : श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर कुछ विशेष वास्तु अर्पित की जाती है । प्रथम सोमवार को कच्चे चावल एक मुट्ठी अर्पित करें। आचार्य मुकेश मिश्रा के मुताबिक श्रावण मास में शिव की पूजा करने से सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं। महादेव शिव सर्व समर्थ हैं। वे मनुष्य के समस्त पापों का क्षय करके मुक्ति दिलाते हैं। इनकी पूजा से ग्रह बाधा भी दूर होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य से संबंधित बाधा है, तो विधिवत या पंचोपचार के बाद लाल { बैगनी } आक के पुष्प एवं पत्तों से शिव की पूजा करनी चाहिए।

    चंद्रमा से परेशान हैं, तो प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करें। साथ ही सोमवार का व्रत भी करें।

    मंगल से संबंधित बाधाओं के निवारण के लिए गिलोय की जड़ी-बूटी के रस से शिव का अभिषेक करना लाभप्रद रहेगा।

    बुध से संबंधित परेशानी दूर करने के लिए विधारा की जड़ी के रस से शिव का अभिषेक करना ठीक रहेगा।

    बृहस्पति से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को हल्दी मिश्रित दूध शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए।

    शुक्र ग्रह को अनुकूल बनाना चाहते हैं, तो पंचामृत एवं घृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।

    शनि से संबंधित बाधाओं के निवारण के लिए गन्ने के रस एवं छाछ से शिवलिंग का अभिषेक करें।

    राहु-केतु से मुक्ति के लिए कुश और दूर्वा को जल में मिलाकर शिव का अभिषेक करने से लाभ होगा।

    शास्त्रों में मनोरथ पूर्ति व संकट मुक्ति के लिए अलग-अलग तरह की धारा से शिव का अभिषेक करना शुभ बताया गया है।

    अलग-अलग धाराओं से शिव अभिषेक का फल-

    जब किसी का मन बेचैन हो, निराशा से भरा हो, परिवार में कलह हो रही हो, अनचाहे दु:ख और कष्ट मिल रहे हो तब शिव लिंग पर दूध की धारा चढ़ाना सबसे अच्छा उपाय है। इसमें भी शिव मंत्रों का उच्चारण करते रहना चाहिए।

    1. वंश की वृद्धि के लिए शिवलिंग पर शिव सहस्त्रनाम बोलकर घी की धारा अर्पित करें।

    2. शिव पर जलधारा से अभिषेक मन की शांति के लिए श्रेष्ठ मानी गई है।

    3. भौतिक सुखों को पाने के लिए इत्र की धारा से शिवलिंग का अभिषेक करें।

    4. बीमारियों से छुटकारे के लिए शहद की धारा से शिव पूजा करें।

    5. गन्ने के रस की धारा से अभिषेक करने पर हर सुख और आनंद मिलता है।

    6. सभी धाराओं से श्रेष्ठ है गंगाजल की धारा। शिव को गंगाधर कहा जाता है। शिव को गंगा की धार बहुत प्रिय है। गंगा जल से शिव अभिषेक करने पर चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है। इससे अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मन्त्र जरुर बोलना चाहिए।

    ये मिलता है अभिषेक का फल

    दूध से अभिषेक करने पर परिवार में कलह, मानसिक पीड़ा में शांति मिलती है।

    घी से अभिषेक करने पर वंशवृद्धि होती है।

    इत्र से अभिषेक करने पर भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।

    जलधारा से अभिषेक करने पर मानसिक शान्ति मिलती है।

    शहद से अभिषेक करने पर परिवार में बीमारियों का अधिक प्रकोप नहीं रहता।

    गन्ने के रस की धारा डालते हुये अभिषेक करने से आर्थिक समृद्धि व परिवार में सुखद माहौल बना रहता है।

    गंगा जल से अभिषेक करने पर चारो पुरूषार्थ की प्राप्ति होती है।

    अभिषेक करते समय महामृत्युंजय का जाप करने से फल की प्राप्ति कई गुना अधिक हो जाती है।

    सरसों के तेल से अभिषेक करने से शत्रुओं का शमन होता।

    ये भी मिलते हैं फल:--

    बिल्वपत्र चढ़ाने से जन्मान्तर के पापों व रोग से मुक्ति मिलती है।

    कमल पुष्प चढ़ाने से शान्ति व धन की प्राप्ति होती है।

    कुशा चढ़ाने से मुक्ति की प्राप्ति होती है।

    दूर्वा चढ़ाने से आयु में वृद्धि होती है।

    धतूरा अर्पित करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति व पुत्र का सुख मिलता है।

    कनेर का पुष्प चढ़ाने से परिवार में कलह व रोग से निवृत्ति मिलती हैं।

    शमी पत्र चढ़ाने से पापों का नाश होता, शत्रुओं का शमन व भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है। 

    comedy show banner
    comedy show banner