Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: पुलिस ने पकड़ा दस्यु किंग कल्लू यादव का मददगार, देशी रायफल सहित तमंचे किए बरामद

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 12:47 PM (IST)

    Shahjahnpur News बरेली मंडल के शाहजहांपुर में कभी दहशत का दूसरा नाम कहे जाने वाले कटरी किंग कल्लू यादव के लिए अवैध शस्त्र बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shahjahanpur News: पुलिस ने पकड़ा दस्यु किंग कल्लू यादव का मददगार, देशी रायफल सहित तमंचे किए बरामद

    बरेली, जेएनएन। Shahjahnpur News : बरेली मंडल के शाहजहांपुर में कभी दहशत का दूसरा नाम कहे जाने वाले कटरी किंग दस्यु सरगना कल्लू यादव के लिए अवैध शस्त्र बनाने वाले को मंगलवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी बंदूक, चार तमंचा, चार कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध शस्त्र बनाकर करता था सप्लाई

    परौर थाना क्षेत्र के पूरननगला गांव निवासी कल्लू यादव वर्ष 2006 से पहले शाहजहांपुर व बदायूं सीमा के पास रामगंगा की कटरी पर राज करता था। पुलिस के मुताबिक गढिया रंगीन थाना क्षेत्र के सिमरिया रायपुर गांव निवासी श्यामलाल कल्लू व उसके गिरोह के लिए अवैध शस्त्र बनाकर सप्लाई करता थी।

    कल्लू की माैत के बाद बंद कर दिया था धंधा

    वर्ष 2006 में पुलिस मुठभेड़ में कल्लू के मारे जाने के बाद श्यामलाल ने भी अवैध शस्त्र बनाना बंदकर सामान्य रूप से जीवन यापन करने लगा था। लेकिन बीते कुछ दिनों से उसने फिर रामगंगा नदी किनारे अवैध शस्त्र बनाकर तीन से चार हजार रुपये में बनाकर बेचना शुरू कर दिया।

    पहले से दर्ज है अवैध शस्त्र बनाने के चार मुकदमे 

    मदनापुर थानाध्यक्ष वकार अहमद को जब सूचना मिली तो मंगलवार सुबह करीब चार बजे घेराबंदी कर उसे बरुआ के डब्बर के पास से शस्त्र बनाते गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देशी बंदूक, चार तमंचा, चार कारतूस, दो अधबने तमंचा, आठ नाल आदि बरामद किए। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि श्यामलाल पर गढिया रंगीन थाने में अवैध शस्त्र बनाने के चार मुकदमे पहले से दर्ज है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।