Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काेविड वेक्सीनेशन से नदारद कर्मचारियाें से जवाब तलब, शाहजहांपुर सीडीओ ने वेतन रोका

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 05:58 PM (IST)

    Shahjahanpur Covid 19 Vaccination शाहजहांपुर में कोविड टीकाकरण निरीक्षण में सोमवार को 18 कार्मिक गैर हाजिर मिले। सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित कर्मचारियों से जवाब तलब करते हुए वेतन मानदेय रोक दिया है।

    Hero Image
    काेविड वेक्सीनेशन से नदारद कर्मचारियाें से जवाब तलब, शाहजहांपुर सीडीओ ने वेतन रोका

    बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Covid 19 Vaccination : शाहजहांपुर में कोविड टीकाकरण निरीक्षण में सोमवार को 18 कार्मिक गैर हाजिर मिले। सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित कर्मचारियों से जवाब तलब करते हुए वेतन मानदेय रोक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सीडीओ समेत उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह ने तिलहर के गांव खिरिया सकटू, आलमपुर, मरेना, का निरीक्षण किया। सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव नहीं मिले। जिला प्रशिक्षण अधिकारी विजय यादव ने जैतीपुर ब्लाक के गांव धुबला करीम नगर में ग्राम विकास अधिकारी व आंगनबाड़ी अनुपस्थित थी। जौरा पट्टी में खमरिया में भी वीडीओ, आंगनबाड़ी व रोजगार सेवक नहीं मिले।

    इसी तरह डीपीओ गौरव मिश्रा ने खुदागंज के गांव सिउरा में आंगनबाड़ी व ग्राम पंचायत सचिव को नदारद पाया। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने उदियाुपर का निरीक्षण किया। सीएमओ डा. एसपी गौतम ने निरीक्षण में गैरहाजिर एएनएम प्रीति तिवारी, रेहाना कुमकुम, फातीमा, नीलू गुप्ता, नीतू देवी, रूबी शर्मा, लोकेश्वरी का जवाब तलब किया है। सीडीओ ने सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारियों से गूगल शीट पर ब्योरा मांगा है।