Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scholarship News : कक्षा आठ के बच्चों को मिल सकेगी 48 हजार रुपये छात्रवृत्ति, बस करना होगा ये काम

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 05:15 PM (IST)

    Scholarship News अब आठवी क्लास के छात्र छात्राओं को 48 हजार रूपए की छात्रवृत्ति मिल सकती है पर इसके लिए उन्हें पहले आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही उन्हें परीक्षा भी पास करनी होगी। परीक्षा में पास हाेने के बाद ही छात्रवृत्ति मिल सकेगी।

    Hero Image
    Scholarship News : कक्षा आठ के बच्चों को मिल सकेगी 48 हजार रुपये छात्रवृत्ति, बस करना होगा ये काम

    बरेली, जेएनएन। Scholarship News : पीलीभीत में कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के पास बेहतर छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा अवसर है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जनपद में गत वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष भी परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा को लेकर जोर-शोर से तैयारी कराई जा रही है। परीक्षा की तर्ज पर माडल परीक्षाओं का आयोजन कराने के साथ ही विशेष कक्षाएं संचालित कराई जा रही हैं। इस परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन करेगा आवेदन

    राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय (परिषदीय) विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 8 के छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावकों की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय एक लाख पचास हजार रुपये से कम हो। छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु ऐसे छात्र/छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में 28 फरवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक आनलाइन आवेदन www.entdata.co.in पर कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। उक्त परीक्षा हेतु कोई शुल्क नहीं जमा किया जाएगा।

    कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति 

    राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संतोष कुमार खरे ने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले योग्यताक्रम से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह 1000 रुपये चार वर्ष तक कुल 48,000 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

    कैसा होगा पेपर

    परीक्षा में तर्कशक्ति के 90 प्रश्न व विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन विषय के 90 प्रश्न अर्थात कुल 180 प्रश्नों को तीन घंटे में हल करना होता है।

    परिषदीय स्कूलों में विशेष तैयारी 

    जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राकेश पटेल ने बताया कि इस परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु विभाग द्वारा बच्चों के माक टेस्ट कराएं गए हैं। जिससे बच्चों की प्रतियोगी प्रश्नों का अभ्यास होता रहे व बच्चे इस प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यस्त होकर नियत समय पर प्रश्नों को हल करके सफलता प्राप्त कर सकें।

    सभी बीइओ व प्रधानाध्यापकों को कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा के लिए आवेदन कराने के आदेश दिए गए हैं। इसमें चयनित बच्चे आगे की पढ़ाई हेतु आर्थिक रूप से सक्षम हो सकेंगे। पूर्व के वर्षों में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी को देखते हुए इस बार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को विशेष तैयारी कराई जा रही है। - चंद्रकेश सिंह, बीएसए