Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा नाम संजय राना, सरेंडर करने आया हूं…', बरेली गैंगवार कांड में फरार आरोपित पहुंचा SSP ऑफिस; पुलिस कर्मियों में खलबली

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 01:52 PM (IST)

    प्लॉट कब्जे मामले को लेकर पीलीभीत बाइपास रोड पर हुए गैंगवार मामले में शामिल आरोपितों पर शिकंजा बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्लॉट कब्जे को लेकर हुए गैंगवार कांड के मुख्य आरोपित राजीव राना के भाई संजय राना ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मामले में राजीव राना समेत अब तक 31 को जेल भेजा जा चुका है जिसमें संजय राना व चांद मियां फरार थे।

    Hero Image
    गैंगवार कांड के मास्टरमाइंड राजीव राना के भाई ने किया सरेंडर

    जागरण संवाददाता, बरेली। पीलीभीत बाइपास रोड पर प्लॉट कब्जे को लेकर हुए गैंगवार कांड के मुख्य आरोपित राजीव राना के भाई संजय राना ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपित ने पहुंचते ही पहरा पर खड़े पुलिस कर्मियों को अपना नाम बताया और सरेंडर की बात करने लगा, तभी खलबली मच गई। तत्काल ही आरोपित को बैठा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ऑफिस पहुंच संजय राना ने भी किया सरेंडर

    बता दें कि मामले में राजीव राना समेत अब तक 31 को जेल भेजा जा चुका है जिसमें संजय राना व चांद मियां फरार थे। दोनों पर इनाम घोषित करने की तैयारी थी। बुलडोजर की कार्रवाई के बीच राजीव राना ने भी सरेंडर किया था। इस बीच संजय राना गोपनीय ढंग से एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।

    आरोपित से की जा रही पूछताछ

    सीओ अनीता चौहान आरोपित को अपने साथ ले गईं। इज्जतनगर थाने में आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Bareilly Police : गैंगवार के लिए तमंचे और कारतूस का प्रबंध करने वाले बदमाश मुठभेड़ में ढेर, भेजे गए जेल

    यह भी पढ़ें- Bareilly Shootout : बरेली गैंगवार कांड में 21 और आरोपियों के मुकदमे में खुले नाम, सीओ ने बताई यह बात