Sahana Marriage Update News : काेर्ट में बोली सहाना, अपनी मर्जी से की शादी, मैं अपने पति के साथ खुश हूं
Sahana Marriage Update News रविंद्र से शादी करने वाली सहाना ने बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराये। कोर्ट में सहाना ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से रविंद्र पटेल के साथ शादी की है। कहा कि मेरे माता-पिता जबरदस्ती कहीं और मेरी शादी कराना चाहते थे।

बरेली, जेएनएन। Sahana Marriage Update News : रविंद्र से शादी करने वाली सहाना ने बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराये। कोर्ट में सहाना ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से रविंद्र पटेल के साथ शादी की है। कहा कि मेरे माता-पिता जबरदस्ती कहीं और मेरी शादी कराना चाहते थे। लिहाजा, बालिग होने के चलते मैंने रविंद्र के साथ शादी की। मैं अपने पति के साथ खुश हूं। मुझ पर किसी ने कोई दबाव नहीं डाला है। जेएम प्रथम ज्योति वर्मा के समक्ष उसने बयान दर्ज कराए।
बता दें कि बिथरीचैनपुर के सैदपुर कुर्मीयान के रहने वाले रविंद्र पटेल व सहाना के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने की जानकारी पर सहाना के स्जवन उसकी निकाह की तैयारी करने लगे। सहाना को इस बात की भनक लगी। इसके बाद वह रविंद्र के साथ चली गई। दोनों ने विवाह कर लिया।
विवाह के बाद दोनों ने वीडियो वायरल कर खुद की मर्जी से विवाह की बात कही। विवाह के बाद दोनों थाने पहुंचे। बिथरी पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया। सहाना के पिता ने बेटी को काफी मनाया लेकिन, उसने पिता के साथ जाने से इन्कार कर दिया था। सहाना के स्वजनों ने भी बालिग होने का हवाला दे पुलिस से कार्रवाई से इन्कार कर दिया था। इसी के बाद मेडिकल प्रक्रिया के बाद पुलिस ने कोर्ट में सहाना के बयान कराए। एसीजेएम तीन आशुतोष ने विवेचक को सहाना को स्वतंत्र इच्छा पर छोड़ने के निर्देश दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।