Bareilly News: रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बढ़ाई PG में दाखिले की तारीख, अब इस डेट तक फॉर्म भर सकेंगे छात्र
Bareilly News In Hindi रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई और परास्नातक की 10 जुलाई तक बढ़ाई है। स्नातक के लिए आवेदन 20 मई से और परास्नातक के लिए 12 जून से शुरू हुए थे। बरेली कॉलेज में परास्नातक के लिए 504 और स्नातक के लिए 10298 आवेदन आए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 6 जुलाई तक होंगी।

जागरण संवाददाता, बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की मेरिट जारी कर प्रवेश कराने की तिथि घोषित कर दी गई है। संबद्ध महाविद्यालय छात्र-छात्राओं 15 जुलाई तक प्रवेश दिलाएंगे। वहीं, परास्नातक में दाखिले की तिथि को विस्तारित कर 10 जुलाई कर दिया गया है। इसके लिए विद्यार्थी विवि पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुलसचिव के अनुसार स्नातक में प्रवेश के लिए विवि पोर्टल पर 20 मई से आनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इसे विस्तारित करते हुए 150 रुपये शुल्क के साथ 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई।
स्नातक में 20 मई और स्नातकोत्तर में 12 जून से भरे जा रहे हैं प्रवेश पंजीकरण के फॉर्म
अब विवि परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में ऑनलाइन मेरिट तैयार कर प्रदर्शित करनी होगी। इसके बाद 15 जुलाई तक दाखिले किए जाएंगे। वहीं, परास्नातक में प्रवेश के लिए 12 जून से आनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी, जिसे छात्रहित में बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया है।
छह जुलाई तक होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
विवि की ओर से स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं कराने की तिथि बढ़ा दी गई है। स्नातक स्तर पर (बीए, बीएस-सी, बीकाम-द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर, बीएससी-गृह विज्ञान द्वितीय-चतुर्थ सेमेस्टर और बीबीए-रिटेल, हेल्थ केयर-द्वितीय सेमेस्टर) आदि पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण कराने की तिथि छह जुलाई तक विस्तारित की गई है। इसके बाद अंकों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
वहीं, परास्नातक स्तर पर (एमए, एमएससी व एमकाम), (एमएससी- गृहविज्ञान, एमएसडब्ल्यू, बीलिब व एमलिब को छोड़कर) सम सेमेस्टर और विधि (त्रिवर्षीय, पंचवर्षीय व एलएलएम पाठ्यकम) की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण कराने की तिथि भी छह जुलाई तक विस्तारित कर दी गई है।
स्नातकोत्तर के लिए आए 504 आवेदन
बरेली कॉलेज में परास्नातक में प्रवेश की दौड़ शुरू हो गई है। इसमें सबसे अधिक आवेदन एमकाम (70), एमए-इतिहास (53), एमए- अंग्रेजी (50), एमएससी-जूलाजी (48), एमएससी-केमिस्ट्री (44), एमए-राजनीति विज्ञान (42) आए हैं। वहीं, शेष पाठ्यक्रमों में आवेदन का आंकड़ा 40 से कम है। गणित, उर्दू और सांख्यिकी में प्रवेश के लिए प्रत्येक में मात्र एक छात्र ने फार्म भरा है। इसके अतिरिक्त स्नातक स्तर पर 10,298 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इसमें सबसे अधिक 4,716 फार्म बीए प्रथम वर्ष के लिए भरे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।