Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के हालात पर बुद्धिजीवियों के साथ मंथन करेगा संघ, बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिग्या मुस्लिमों की भूमिका पर होगी चर्चा

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 07:10 AM (IST)

    Bareilly RSS News पश्चिम बंगाल में चुनाव के दरम्यान हुई हिंसा और अराजकता को लोगों के सामने राजनीतिक रूप से प्रस्तुत किया गया। मंशा पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिग्या मुस्लिमों की भूमिका के गूढ़ मुद्दे से लोगो का ध्यान हटाया गया।

    Hero Image
    बंगाल के हालात पर मंथन करेगा संघ, बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिग्या मुस्लिमों की भूमिका पर होगी चर्चा

    बरेली, जेएनएन। Bareilly RSS News : पश्चिम बंगाल में चुनाव के दरम्यान हुई हिंसा और अराजकता को लोगों के सामने राजनीतिक रूप से प्रस्तुत किया गया। मंशा पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिग्या मुस्लिमों की भूमिका के गूढ़ मुद्दे से लोगो का ध्यान हटाया गया। अब आरएसएस में पश्चिम बंगाल के हालात पर विचार विमर्श की तैयारी कर रहा है। आयोजन जिले-जिले होंगे। 25 मई को बरेली में बुद्धिजीवियों के साथ वेबिनार के जरिए चर्चा होने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड कॉल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मददगार की भूमिका में फिर सामने आया। कोविड आइसोलेशन सेंटर खोलने के साथ कोविड मरीजों के लिए दवाइयां और ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गईं। अब संघ नए वैचारिक आयोजन की तरफ कदम आगे बढ़ा रहा है। पश्चिम बंगाल में उपजी विस्फाेटक स्थिति पर सभी जिला इकाइयों को वैचारिक आयोजन करने के लिए कहा गया है।

    जिसमें लोगों को इन हिंसा को चुनावी चश्मा उतारकार दिखाया जाएगा। चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लोगों ने अराजकता की तरह लिया, लेकिन रोहिग्या मुस्लिम की भूमिका और बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ पर लोगों का ध्यान कम गया। अब वैचारिक चर्चा के जरिए इन हिंसा के सही स्वरूप तक पहुंचाने का प्रयास होगा। महानगर प्रचार प्रमुख आलोक के मुताबिक अभी आयोजन के लिए लिखित निर्देश नहीं आए है। आने के बाद वेबिनार आयोजन होंगे।