Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में आरएसएस के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य इंद्रेश कुमार बोले, जुमा के दिन पत्थरबाजी कर उसे अपवित्र न करें मुसलमान

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 09:51 PM (IST)

    राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार क्षेत्र के ग्राम चुर्रा सकतपुर में आयोजित पैगाम ए अमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस्लाम जो अमन की शिक्षा देता है वह ऐसी घटनाओं से न केवल बदनाम हुआ है बल्कि मुसलमान भी शर्मसार हुआ है।

    Hero Image
    कार्यक्रम में बोलते राष्‍ट्रयी स्‍वयंसेवक संघ की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य इंद्रेश कुमार।

    पीलीभीत, जागरण संवाददाता। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय प्रचारक व मार्गदर्शक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं। देश में अमन व शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पवित्र दिन शुक्रवार को पत्थरबाजी करके उसे अपवित्र न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार क्षेत्र के ग्राम चुर्रा सकतपुर में संस्था द्वारा आयोजित पैगाम ए अमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस्लाम जो अमन की शिक्षा देता है वह ऐसी घटनाओं से न केवल बदनाम हुआ है बल्कि मुसलमान भी शर्मसार हुआ है। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत व हम एक रहें हम नेक रहें जैसी नीति पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि देश में अमन व शांति बनाए रखना सभी भारतवासियों का परम कर्तव्य है। इसलिए इस दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। राष्ट्रीय संयोजक इस्लाम अब्बास ने कहा कि हम सब हिंदुस्तानी हैं। हमें अशांति और देश की छवि खराब करने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक इस्लाम ख़ाँ, प्रांत सह संयोजक मुईन अहमद ख़ां, विभाग संयोजक नईम ख़ां, जिला सह संयोजक व प्रधानपति चुर्रा सकतपुर मो. शाहिद, प्रधान मुसेली, मो.इश्तियाक, प्रधान रिछोला मो.यूनुस,प्रधान शायर अकरम ख़ां, ज़फर कुरैशी,अदनान ख़ां, हसनैन आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मो.रियाजुद्दीन व संचालन इस्लाम ख़ाँ व मुईन अहमद खां ने किया।

    विश्‍व में भारत को सर्वश्रेष्‍ठ बनाने का काम कर रहा संघ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के बीस दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग शिविर का गुरुवार को बीसलपुर के एसआरएम इंटर कालेज के मैदान में समापन हुआ था। समारोह में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश ने कहा था कि पूरी दुनिया में भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निस्वार्थ भाव से कर रहा है। यह संगठन छुआछूत मुक्त आंदोलन की अगुवाई कर रहा है। राष्ट्र में प्रत्येक हिंदू परिवार में संस्कारों का निर्माण कर सभी में राष्ट्रीय सेवा का जज्बा पैदा कर रहा है। उन्होंने रामायण को देश का अद्वितीय ग्रंथ बताते हुए कहा कि इस ग्रंथ में बिना किसी भेदभाव के अपने अपने धर्म का पालन करने की सीख दी गई है। शारीरिक रूप में मजबूत, बुद्धि से प्रखर व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र के योगदान में अपनी भूमिका निभा सकता है। संघ के निर्माता डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने हिंदू समाज की उन्नति के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में की। एक स्वयंसेवक संघ में आकर प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण प्राप्त कर एक सशक्त कार्यकर्ता बनता है। यही क्रमिक प्रक्रिया संघ कार्य के विकास के लिए अनवरत आज तक जारी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner