Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा के लिए बरेली में कल से रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लीजिए नया रास्ता
Kanwar Yatra 2022 शिवरात्रि के दिन 23 जुलाई को भी यही डायवर्जन व्यवस्था रहेगी। डायवर्जन प्वाइंटों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए ट्रैफ ...और पढ़ें

बरेली, जागरण संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार को शहर में रूट डायवर्ट रहेगा। छह प्वाइंटों पर रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी। इसके बाद शिवरात्रि के दिन 23 जुलाई को भी यही डायवर्जन व्यवस्था रहेगी। डायवर्जन प्वाइंटों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, इसके लिए ट्रैफिक के साथ संबंधित थाना पुलिस के कर्मी भी तैनात होंगे। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। इसके अलावा सावन मास के प्रत्येक रविवार से सोमवार शाम तक भी रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
भारी वाहनों का रूट डायवर्जन :
1- लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाइपास होते हुए मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुये दिल्ली को जा सकेंगें। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगे।
2- बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए जा सकेंगे।
3- नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से इन्वर्टीज तिराहा, फरीदपुर बाइपास होते हुये शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
4- बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन रामगंगा पुल से होकर प्रतिबन्धित रहेंगे। सैटेलाइट / ट्रांसपोर्ट नगर एवं बरेली शहर से आगरा की तरफ आने-जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टीज तिराहा से बड़ा बाइपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ, होकर आ एवं जा सकेगें।
5- रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाईवे से बरेली बड़ा बाइपास से फरीदपुर बाइपास होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
6- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का भारी वाहन जीरो प्वाइंट परसाखेडा से बड़ा बाइपास से आवागमन कर सकेगा। श्यामगंज, लीचीबाग, सैटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होंगे।
श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को शाम छह बजे से सोमवार शाम आठ बजे तक लागू रहेगी यह व्यवस्था:
1- रोडवेज पुराना बस अड्डा से सभी रोडवेज बसें पटेल चौक, चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेगी।
2- दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इन्वर्टीज तिराहा बड़ा बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।
3- लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से टीपी नगर, फरीदपुर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।
4- बरेली से एवं आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें / हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, बिसौली, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुये आ-जा सकेंगें।
5- बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें / हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुंवरगांव से होकर आ-जा सकेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।