MJPRU Result 2022: रुहेलखंड विश्वविद्यालय जल्द जारी करेगा स्नातक प्रथम सत्र परिणाम, परिणाम में ये होंगे बदलाव
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम सत्र का परीक्षा परिणाम जल्द जारी होगा। दरअसल इस सत्र से स्नातक पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई थी। सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम तैयार हो चुका है बस जारी होना बाकी है। इस साल छात्रों को अंक नहीं बल्कि ग्रेड मिलेंगे।

बरेली, जागरण संवाददाता: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम सत्र का परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने वाला है। दरअसल इस सत्र से स्नातक पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई थी। उसके अनुसार ही सेमेस्टर परीक्षा हुई। सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम तैयार हो चुका है, बस जारी होना बाकी है। इस साल छात्रों को अंक नहीं बल्कि ग्रेड मिलेंगे। सबसे अच्छा ग्रेड ओ है, सबसे कम अंक लाने वाले वाले छात्रों को एफ ग्रेड दिया जाएगा। इस साल एक लाख 80 हजार छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षा दी हैं।
जानिए क्या हैं फायदे
नई शिक्षा नीति के जानकारों के मुताबिक ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने के पीछे छात्रों पर प्रतिशत का दबाव खत्म करना है। प्रतिशत की दौड़ में छात्र तनाव में आ जाते हैं, जिससे कई बार वे गलत कदम भी उठा लेते हैं। अंकतालिका के पीछे ग्रेड को प्रतिशत में बदलने का तरीका भी बताया जाता है, जिससे उन छात्रों को सहूलियत मिल सके जो मेरिट वाले पाठ्यक्रमों या प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
घर बैठे छात्रों को ईमेल पर मिलेगा एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम
बरेली: नई शिक्षा नीति के तहत अब नए सत्र से माध्यमिक स्कूल के साथ ही विद्यार्थी भी हाईटैक नजर आएंगे। छात्रों को हर जानकारी घर बैठे आनलाइन मिल सके इसके लिए ई-मेल आइडी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके बनने के बाद छात्रों को उनके पाठ्यक्रम का पूरा सिलेबस ई-मेल पर ही मिल जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकालकर वे किसी दिक्कत के अपनी अच्छे से तैयारी कर सकेंगे। वहीं इससे किताब की खरीद पर होने वाले खर्चों से भी छात्रों व उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी।
जिले में 419 माध्यमिक विद्यालय हैं। इन स्कूलों में करीब दो लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन स्कूलों में अभी भी करीब 20 स्कूलों की ईमेल आइडी नहीं बन सकी है। डीआइओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ई-मेल आइडी बनने से जहां माध्यमिक स्कूल के बारे में पूरी सूचना आनलाइन प्राप्त या भेजी जा सकेगी। वहीं अब परिषद छात्र-छात्राओं को एनसीईआरटी का पूरा पाठ्यक्रम ई-मेल पर उपलब्ध करा देगा।
इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से राजकीय इंटर कालेज के साथ ही कार्यालय में जिले भर के मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची चस्पा की गई है, जिसे अब परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। दरअसल, हर तरह से प्रयास किया जा रहा है कि अभिभावक बच्चा का दाखिला कराने से पहले उस स्कूल के बारे में जानकारी कर लें कि वे मान्यता प्राप्त और अभिभावक बच्चे के लिए जो पाठ्यक्रम आदि सुविधाएं चाह रहे हैं वो उसमें है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।